State Level Press Day organized by Himachal Pradesh Union of Journalists in Hamirpur

हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्ट ने राज्य स्तरीय प्रेस दिवस  आयोजित किया गया 

 

जिला हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्ट (Himachal Pradesh Union of Journalists)ने राज्य स्तरीय प्रेस दिवस  आयोजित किया गया  । कार्यक्रम की अध्यक्षता एनयूजे के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा ने की । जिसमें नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस के राष्टीय अध्यक्ष रास बिहारी ने बतौर मुख्य तिथि कार्यक्रम में शिरकत की साथ ही प्रेस काउसिंल आफ इडिया के सदस्य आनंद राणा  विशेष  तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।कार्यक्रम में प्रदेशभर से 200 के करीब पत्रकारों ने हिस्सा लिया । पत्रकारों की मांगो और सामाजिक सुरक्षा को लेकर गांधी चौक  पर धरना प्रर्दशन और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की गई । इस दौरान नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट यूनियन के पत्रकार सदस्यों  ने उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन पत्र सौंपा ।

इस दौरान पत्रकारों ने अपनी मांगों को ज्ञापन के माध्यम से सरकार के समक्ष रखा जिसमें हरियाणा पंजाब की तर्ज पर हिमाचल में भी पत्रकारों की पेंशन  सुविधा लागू हो, हर उपमडल व जिला स्तर पर प्रेस कल्ब के लिए भवन का निर्माण किया जाए ,पत्रकारों के बच्चों को छात्रवृत्ति की सुविधा मिले, प्रदेश सरकार पत्रकार सुरक्षा एक्ट पर कानून बनाए आदि कई मांगों को सरकार के समक्ष रखा ।

वहीं एनयूजे के राष्टीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि प्रदेश में जिन पत्रकारों पर सरकार की खामिया प्रशासन की लापरवाही उजागर करने पर जो मुकदमें दर्ज किए   गए है उनको सरकार वापिस ले उन्हानें कहा कि अगर सरकार मुकदमों को वापिस नही लेती है तो प्रधानमत्री को इस बारे में ज्ञापन देकर चेताया जाएगा कि सरकार की खामिया प्रशासन की लापरवाही के कारण पत्रकारों का उत्तपीडन नही होने देगें ।उन्होनें कहा पत्रकारों को भी सरकार पेशनं की सुविधा दे। उन्होंने कहा कि एनयूजे पत्रकारों से संबधित हर मुददे को सरकार के समक्ष उठाएगी ।