इस दौरान पत्रकारों ने अपनी मांगों को ज्ञापन के माध्यम से सरकार के समक्ष रखा जिसमें हरियाणा पंजाब की तर्ज पर हिमाचल में भी पत्रकारों की पेंशन सुविधा लागू हो, हर उपमडल व जिला स्तर पर प्रेस कल्ब के लिए भवन का निर्माण किया जाए ,पत्रकारों के बच्चों को छात्रवृत्ति की सुविधा मिले, प्रदेश सरकार पत्रकार सुरक्षा एक्ट पर कानून बनाए आदि कई मांगों को सरकार के समक्ष रखा ।
वहीं एनयूजे के राष्टीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि प्रदेश में जिन पत्रकारों पर सरकार की खामिया प्रशासन की लापरवाही उजागर करने पर जो मुकदमें दर्ज किए गए है उनको सरकार वापिस ले उन्हानें कहा कि अगर सरकार मुकदमों को वापिस नही लेती है तो प्रधानमत्री को इस बारे में ज्ञापन देकर चेताया जाएगा कि सरकार की खामिया प्रशासन की लापरवाही के कारण पत्रकारों का उत्तपीडन नही होने देगें ।उन्होनें कहा पत्रकारों को भी सरकार पेशनं की सुविधा दे। उन्होंने कहा कि एनयूजे पत्रकारों से संबधित हर मुददे को सरकार के समक्ष उठाएगी ।