हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन की बैठक का आयोजन मंडी जिला के भयुली में स्थित वेट् एंड वाइल्ड सतला बीन्स स्विमिंग पूल कंपलेक्स में किया गया। जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय धीमान ने की। जबकि विशेष रूप मुख्य सलाहकार रेलू राम ठाकुर ने शिरकत की। हिमाचली परंपरा अनुसार स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ़ जिला मंडी के पदाधिकारियों ने हिमाचली टोपी एवं स्मृति चिन्ह देकर प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के राज्य महासचिव ईशान अख्तर ने वार्षिक कार्यों का लेखा-जोखा सभी पदाधिकारियों के समक्ष रखा तथा आगामी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का प्रस्ताव बैठक में रखा। सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया कि राज्य स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन जिला मंडी में किया जाएगा। इसमें हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन एवं वेट एंड वाइल्ड सतला बीन्स स्विमिंग पूल मंडी के संयुक्त तत्वाधान में हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से जल्द ही जिला मंडी में स्विमिंग पूल लाइफ गार्ड एवं स्विमिंग पूल इंस्ट्रक्टर कोर्स शुरू करवाए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान मनाली एवं हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के साथ पत्राचार किया जाएगा।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय धीमान, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार वालिया, मुख्य सलाहकार रेलू राम ठाकुर, राज्य महासचिव ईशान अख्तर, राज्य सहसचिव नीतिश शर्मा, पदाधिकारी जेके कटोच, वरुण रतन, सुरेंद्र सोनी, हुकुम चंदेल, आरआर ठाकुर, डॉक्टर नीलम शर्मा, शिवानी ठाकुर, डॉक्टर सुशील कुमार शर्मा, अजय चौहान ,सुदर्शन कुमार, किरण कुमारी शर्मा, पूजा कपूर, चेतन शर्मा ,महेंद्र जमवाल, हेमंत ठाकुर इत्यादि के अलावा जिला सिरमौर, मंडी, शिमला, ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर, कुल्लू, हमीरपुर इत्यादि जिला एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में शिरकत करते पदाधिकारी