प्रदेश के 15 अध्यापकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार, पांच सितंबर को राज्यपाल करेंगे सम्मानित

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले 15 शिक्षकों को हिमाचल सरकार सम्मानित करेगी। पांच सितंबर को होने वाले शिक्षक दिवस के कार्यक्रम पर इन अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा। 15 शिक्षक ऐसे हैं, जो अपनी योग्यता के आधार पर इस सम्मान के लिए चयनित हुए हैं, जबकि तीन अध्यापक ऐसे हैं, जिनके नाम सरकार ने चयनित किए हैं। शिमला, सोलन, मंडी के सबसे ज्यादा 3-3 शिक्षकों का चयन अवार्ड के लिए हुआ है। इसके अलावा जिलों से 1-1 शिक्षक को चुना गया है। राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन इस बार राजभवन में किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 10:45 बजे शुरू होगा।

राज्यपाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। वहीं सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। सरकार ने जिन शिक्षकों के नामों की अनुशंसा की है, उनमें जिला कुल्लू के गजेंद्र सिंह ठाकुर, हरीश कुमार ठाकुर और सुरेंद्र सिंह शामिल हैं। राज्य सरकार ने शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित अध्यापकों की सूची जारी कर दी है। इन शिक्षकों को वर्ष 2022 के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने और विद्यार्थियों के शिक्षण में विशेष रुचि लेने के लिए शिक्षक पुरस्कार दिया जा रहा है। राज्य सरकार ने शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित अध्यापकों की सूची जारी कर दी है। इन शिक्षकों को वर्ष 2022 के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने और विद्यार्थियों के शिक्षण में विशेष रुचि लेने के लिए शिक्षक पुरस्कार दिया जा रहा है। इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड के लिए भी तीन शिक्षकों का हिमाचल से चयन हुआ है, जिन्हें राष्ट्रपति के हाथों सम्मान दिया जाएगा।

इन शिक्षकों को मिलेगा सम्मान

अच्छर लता जेबीटी कोटला बिलासपुर, मोहन लाल जेबीटी हमीरपुर पालविन कुलदीप सिंह प्रवक्ता हिंदी कांगड़ा, संजीव कुमार जीपीएस बल्ड़ जवाली कांगड़ा, चमन लाल कला अध्यापक गोहर मंडी, विनोद कुमार डीपीई भंगरोटूू मंडी, हरीश कुमार टीजीटी धरोटधार मंडी, प्रदीप कुमार टीजीटी रामपुर सोलन, कुमारी अनुराधा जेबीटी हजल शिमला, राय सिंह रावत लेक्चरर कुपवी शिमला, सतीश कुमार प्रिंसीपल घणाहटी स्कूल, निशी कांत टीजीटी मियूण सिरमौर, सुरिंद्र सिंह प्रिंसीपल सराहन सिरमौर, चमन लाल शास्त्री ऊना बासल, कमल किशोर प्रिंसीपल ऊना।