हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर नालागढ़ पहुंचे जहा पर उन्होंने प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान कुलदीप राठौर बीजेपी पर जमकर बरसे
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने नालागढ़ की कांग्रेस की पार्षद रीना शर्मा व बद्दी की ऊर्मिला चौधरी को पार्टी से निस्काषित कर दिया है।
इन दोनों महिला नेत्रियों काग्रेस के नाम पर चुनाव लड़ा और चुनाव जीतने के बाद पद व पैसों के लालच में आकर पार्टी के साथ गद्दारी की है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर मंगलवार को जगतपुर गांव में शहीद कुलदीप सिंह की परिजनों को सांत्वना देने के बाद नालागढ़ में बोल रहे थे।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव व नगर निकाय चुनाव में भाजपा को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष झूठे आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह कर रहे है। भाजपा के लोग धन बल का प्रयोग कर जनमत पर ढाका डाल रहे है। बद्दी व नालागढ़ में नप ने जो अध्यक्ष बनाईहै वह दोनों कांग्रेस विचारधारा की है और चुनाव भी उन्होंनेे इसी आधार पर जीता है लेकिन भाजपा के लोग अपने दिल को तसल्ली देने के लिए इन दोनों पार्षदों को अध्यक्ष पद का लालच व पैसा देकर उन्हें अपने पाले में ले गए।
एक पार्षद ने पीर के आगे कसम भी खाई थी इससे अंदाजा लगाया जासकता है कि इन लोगों को कितना लालच दिया होगा।
उन्होंने कहा कि जनता बढ़ती मंंहगाई, बेरोजगार व कोरोना में लोगों के साथ हुआ उससे बहुत दुखी है और इसका जवाब उन्होने पंचायत व नगर निकाय चुनाव में दिया। प्रदेश के हजारों लोग कोरोना में अपना रोजगार खो चुके है लेकिन सरकार उनकी ओर कुछ नहीं सोच रही है। बिजली, पानी, पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है। बस किराया दो गुणा हो गया है।
ऐसे में एक गरीब परिवार दो जून की रोटी का मोहताज हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि प्रदेश के अधिकारी वर्ग सरकार के एजेंट बने हुए है और सरकार के ईशारे पर काम कर रहे है। इससे लोगों की सूची बनाई जा रही है और सरकार बदलने पर उनके साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा