नैना देवी में बनेगा प्रदेश का पहला “स्काई ग्लास वॉक ब्रिज”
आपने विदेश में बने “कांच के पुल” (Sky Glass Walk Bridge) के बारे में तो सुना ही होगा. लेकिन अब जल्द ही हिमाचल प्रदेश में भी आपको कांच का पुल देखने को मिलेगा. अपनी खूबसूरती के लिए पहचाने जाने वाले छोटे से राज्य हिमाचल प्रदेश में भी अब आप कांच के पुल पर चलने का आनंद ले सकेंगे
प्रदेश के बिलासपुर जिला में स्थित शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में जल्द ही पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए विदेशों की तर्ज पर कांच के पुल का निर्माण किया जाएगा.
आपको बता दें कि श्री नैना देवी जी में हिमाचल प्रदेश का पहला “स्काई ग्लास वॉक ब्रिज” (Sky Glass Walk Bridge) बनने जा रहा है इससे पहले देश मैं बिहार राज्य में नालंदा में भी ऐसा ही ब्रिज बना है