देश के विभिन्न हिस्सों में दशहरा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस बीच उसके एक दिन पहले यानी आज दुबई में एक हिंदू मंदिर का उद्घाटन होना तय पाया है. 4 अक्टूबर की शाम को जेबेल अली इलाके में स्थित इस मंदिर का भव्य उद्घाटन होगा. यूएई के मंत्री शेख नाह्मान मबारक अल नाह्मान और यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर भी शामिल होंगे.
Twitter
तीन वर्षों में बनकर हुआ तैयार
इस मंदिर को बनने में तीन वर्ष लगे हैं. इस मंदिर की नींव फरवरी 2020 में रखी गई थी. इसके प्रार्थना कक्ष में 16 देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई हैं. जिसमें गणपति, महालक्ष्मी, भगवान शिव, साईं बाबा, काली माता और श्रीकृष्ण आदि शामिल हैं. दिलचस्प यह है कि 80 हजार स्क्वेयर फुट में फैले इस मंदिर में गुरुग्रंथ साहिब भी रखी गई है.
दुबई में रहने वाले भारतीय हिंदुओं की यह बहुत वर्षों से ख्वाहिश थी कि उनके पूजा-पाठ के लिए यहां एक मंदिर हो. जो अब 5 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर आम जन के लिए खोल दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भव्य और खूबसूरत मंदिर में सभी मजहब के मानने वाले लोग और पर्यटक आ सकेंगे.
twitter
मंदिर दर्शन के लिए QR System
बता दें कि सफेद मार्बल से बनी इस मंदिर की इमारत हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करने वाली है. जिसका सॉफ्ट उद्घाटन 1 सितंबर 2022 को कर दिया गया था. लेकिन, आज इसका औपचारिक उद्घाटन होगा. इस मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए क्यूआर कोड ऑपइंटमेंट सिस्टम लागू होगा.
गुलाबी रंग की गुंबद वाली इस मंदिर के दर्शन के लिए सुबह साढ़े छह बजे से रात 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. जिसमें एक समय में हजार से बारह सौ लोग एक साथ दर्शन कर सकते हैं. इस मंदिर के खुलने से दुबई में रह रहे हिंदुओं में काफी उत्साह है.