स्टीव स्मिथ ने तो हद कर दी… टर्निंग विकेट, जडेजा और अश्विन की स्पिन पर दिया बड़ा बयान

IND vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने नागपुर टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टर्निंग विकेट पर कंगारू खिलाड़ी खराब शॉट खेलकर आउट हुए, जबकि इसका श्रेय अश्विन और जडेजा की बॉलिंग को देने से कतराते दिखे।

smith

नागपुर: ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को इन सुझावों को खारिज कर दिया कि उनकी टीम ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को ड्रॉप करके कोई गलती की। साथ ही कहा कि गुरुवार को यहां भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में दो ऑफ स्पिनरों को मौका देना जरूरी था। पहले बल्लेबाजी करते हुए, ऑस्ट्रेलिया को अपनी पहली पारी में 177 रन पर ऑलआउट कर दिया गया, जिसमें भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 5/47 और ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 3/42 विकेट लिए।

स्मिथ (37) और मार्नस लाबुशेन (49) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 82 रन की साझेदारी की। जवाब में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद 56 रन के दम पर 24 ओवर में दिन का खेल खत्म होने तक 77/1 का स्कोर बनाया, जिसे नौ विकेट शेष रहते मेहमान टीम के स्कोर से आगे निकलने के लिए 100 और रन चाहिए थे। स्मिथ ने कहा कि मौका मिलने पर मैट रेनशॉ ने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने अंतिम प्लेइंग इलेवन तय करने से पहले विभिन्न संयोजनों पर चर्चा की।

अनुभवी स्मिथ ने सैंडपेपरगेट कांड के बाद अपनी कप्तानी गंवाने से पहले 36 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया और पिछले दो सत्रों में कार्यवाहक कप्तान के रूप में कुछ टेस्ट की कमान संभाली थी। उन्होंने कहा कि हालांकि नाथन लियोन और टॉड मर्फी दोनों ऑफ-स्पिनर हैं। वे सबसे अलग हैं और उनके काम करने के अलग-अलग तरीके हैं।

स्मिथ ने स्वीकार किया कि उनके कुछ बल्लेबाज गेंद के अधिक स्पिन होने की उम्मीद में खराब शॉट खेलकर आउट हुए। ऐसा तब होता है जब गेंद पिच पर हलचल कर रही होती है। उन्होंने स्वीकार किया कि यह खराब पिच नहीं थी और रन बनाना संभव था, जैसा कि लाबुशेन और रोहित शर्मा ने दिखाया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि जडेजा ने अच्छी गेंदबाजी की। अब उन्होंने कहा कि भारत को कम से कम स्कोर तक सीमित करने की कोशिश होगी।