Stock Market : बाजार आज भी दबाव में, गिरावट से हो सकती है सप्‍ताह की शुरुआत, कौन-से फैक्‍टर डालेंगे असर?

सेंसेक्‍स पिछले सत्र में 1,093 अंकों की गिरावट पर बंद हुआ था.

सेंसेक्‍स पिछले सत्र में 1,093 अंकों की गिरावट पर बंद हुआ था.

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले सप्‍ताह के अंतिम कारोबारी दिन आई गिरावट का सिलसिला आज सोमवार को भी जारी रह सकता है. ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में निवेशक सप्‍ताह की शुरुआत बिकवाली से कर सकते हैं.

सेंसेक्‍स पिछले सत्र में करीब 1,100 अंक गिरकर 58,841 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 350 अंक लुढ़ककर 17,531 पर आ गया था. एक्‍सपर्ट का कहना है कि आज के कारोबार में भी निवेशकों के सेंटिमेंट पर दबाव रहेगा जिससे वे बिकवाली की तरफ जा सकते हैं. ग्‍लोबल मार्केट में आई गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी दिख सकता है. पिछले कुछ सत्र के ट्रेंड को देखें तो शेयर बाजार में लगातार दबाव बना हुआ है.

अमेरिका और यूरोपीय बाजारों का हाल
अमेरिका में महंगाई और बेरोजगारी के आंकड़ों ने बाजार की हालत खस्‍ता कर रखी है. ऊपर से फेडरल रिजर्व ने ब्‍याज दरों में फिर बड़ी बढ़ोतरी का संकेत देकर कर्ज महंगा करना तय कर दिया है. इसका असर शेयर बाजार के सेंटिमेंट पर भी दिख रहा. यही कारण है कि पिछले सत्र में अमेरिका के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल NASDAQ पर 0.90 फीसदी की गिरावट दिख रही है.

अमेरिका की तर्ज पर यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र में दबाव में रहे. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल जर्मनी का स्‍टॉक एक्‍सचेंज 1.66 फीसदी की बड़ी गिरावट पर बंद हुआ, जबकि फ्रांस का शेयर बाजार 1.31 फीसदी के नुकसान पर बंद हुआ था. इसी तरह, लंदन स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर भी पिछले कारोबारी सत्र में 0.62 फीसदी की बड़ी गिरावट दिखी थी.

एशियाई बाजारों का मिलाजुला रुख
एशिया के बाजारों में आज निवेशकों का मिलाजुला रुख दिख रहा है. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर आज सुबह 0.16 फीसदी की तेजी दिख रही तो ताइवान का शेयर बाजार भी आज सुबह 0.07 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है, लेकिन दक्षिण कोरिया के कॉस्‍पी पर आज 0.30 फीसदी की गिरावट दिख रही है. चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.03 फीसदी के नुकसान पर ट्रेड कर रहा है.

आज इन शेयरों पर लगाएं दांव
एक्‍सपर्ट ने आज के कारोबार में कुछ हाई डिलीवरी पर्सेंटेज वाले शेयरों के नाम सुझाए हैं. इसका मतलब है कि आज के कारोबार में निवेशकों की निगाह इन शेयरों पर रहने वाली है. ऐसे स्‍टॉक्‍स में Crompton Greaves Consumer Electricals, United Breweries, Power Grid Corporation of India, Bharti Airtel और Larsen & Toubro जैसी कंपनियां शामिल हैं.

विदेशी निवेशकों की इस महीने सबसे बड़ी बिकवाली
भारतीय शेयर बाजार में लगातार पूंजी लगा रहे विदेशी निवेशकों ने पिछले कारोबारी सत्र में इस महीने की सबसे बड़ी बिकवाली की और यही बाजार में बड़ी गिरावट का कारण भी रहा. विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने पिछले सत्र में 3,260.05 करोड़ रुपये के शेयर बाजार में बेच डाले. इसी दौरान, घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने भी Rs 36.57 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की है.