नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने शुक्रवार सुबह लगातार 6वें सत्र में बढ़त बनाई और सेंसेक्स 56 हजार के करीब पहुंच गया. निफ्टी ने भी आज तेज बढ़त हासिल की और 16,700 के करीब पहुंच गया.
सेंसेक्स सुबह 119 अंकों की तेजी के साथ 55,801 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी ने 56 अंकों की बढ़त बनाते हुए 16,661 पर खुलकर ट्रेडिंग शुरू किया. बाजार में शुरुआत से ही बढ़त देख निवेशकों में उत्साह भर गया. ग्लोबल मार्केट से भी पॉजिटिव सेंटिमेंट मिल रहा और निवेशकों ने आज लगातार छठे सत्र में खरीदारी पर जोर दिया. इससे सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स 250 अंकों की बढ़त बनाते हुए 55,916 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 72 अंक मजबूत होकर 16,677 पर कारोबार करने लगा.
आज इन स्टॉक्स ने दिलाई तेजी
निवेशकों ने आज सुबह से ही Ultratech Cement, Tata Steel, Nestle, Tech M, M&M, Kotak Bank, Asian Paints, SBI, HDFC, UPL और Hindalco Industries जैसे शेयरों में दांव लगाया और जमकर हुई खरीदारी से ये शेयर टॉप गेनर की सूची में शामिल हो गए.
दूसरी ओर, Infosys, ONGC, L&T और Apollo Hospitals के शेयरों में आज लगातार बिकवाली दिख रही जिससे इन कंपनियों के स्टॉक्स टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए. आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी 0.5 फीसदी की तेजी दिख रही है.
ऑटो सेक्टर ने दी रफ्तार
आज के कारोबार को सेक्टरवार देखें तो ऑटो और पीएसबी ने आज सबसे ज्यादा बढ़त बनाई है. इन दोनों सेक्टर में आज शुरुआत से ही 1 फीसदी तक तेजी दिख रही है. इसके अलावा बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर में भी आज तेजी का माहौल है, जबकि अन्य सेक्टर कुछ दबाव में दिख रहे हैं. Cyient के स्टॉक में आज शुरुआत से ही 2 फीसदी की गिरावट दिख रही, जबकि GSFC ने 8 फीसदी की जोरदार बढ़त बनाई है.
एशियाई बाजारों में भी तेजी-मंदी
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज सुबह बढ़त पर कारोबार कर रहे, जबकि कुछ में गिरावट दिख रही है. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज आज सुबह 0.25 फीसदी की बढ़त पर कारोबार दिखा तो जापान का निक्केई भी 0.13 फीसदी की तेजी हासिल कर चुका है. हालांकि, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.47 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा, जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट पर आज भी 0.01 फीसदी की गिरावट दिख रही है.