Stock Market Opening : सेंसेक्‍स फिर 60 हजार के पार, आईटी और मेटल सेक्‍टर ने दी बाजार को रफ्तार

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) सोमवार को लगातार चौथे सत्र में भी बढ़त बनाने में कामयाब रहा और सेंसेक्‍स एक बार फिर चढ़कर 60 हजार के आंकड़े को पार कर गया. आज के कारोबार में आईटी और मेटल सेक्‍टर में तेज बढ़त दिख रही है.

सेंसेक्‍स सुबह 119 अंकों की तेजी के साथ 59,912 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 58 अंक चढ़कर 17,891 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत की. बाजार में शुरुआती बढ़त निवेशकों का उत्‍साह भी बढ़ गया और उन्‍होंने जमकर खरीदारी शुरू कर दी. लगातार निवेश से सुबह 9.28 बजे सेंसेक्‍स 250 अंकों की तेजी के साथ 60,048 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 74 अंक बढ़कर 17,907 पर कारोबार करने लगा.

आज इन स्‍टॉक्‍स में दिख रही तेजी
निवेशकों ने शुरुआत से ही आज Tech Mahindra, Bajaj Finserv, M&M, Dr Reddy’s, Infosys जैसी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी बनाए रखी और लगातार निवेश से इन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में आ गए. हालांकि, Hindustan Unilever, HDFC, Asian Paints, Kotak Bank जैसी कंपनियों में आज बिकवाली रही और इनके शेयर टॉप लूजर बन गए हैं. आज के कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्‍मॉलकैप 100 भी 0.9 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहे हैं.

आईटी सेक्‍टर ने दिया उछाल
आज के कारोबार को सेक्‍टरवार देखा जाए तो शुरुआत से ही सभी सेक्‍टर में बढ़त दिख रही थी, लेकिन निफ्टी मीडिया और निफ्टी आईटी सेक्‍टर ने आज सबसे ज्‍यादा बढ़त बनाई है. मेटल सेक्‍टर के स्‍टॉक्‍स में भी आज तेजी दिख रही है. Mahindra Lifespace के शेयरों में 52 सप्‍ताह का सर्वाधिक उछाल दिख रहा, जबकि Titagarh Wagons के शेयर 3 फीसदी की बढ़त पर हैं.

webstory

एशियाई बाजार हरे निशान पर
एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजारों में आज तेजी दिख रही है. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज 0.28 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा, जबकि जापान का निक्‍केई 1.04 फीसदी की तेजी पर है. इसके अलावा ताइवान के बाजार में 1.64 फीसदी का उछाल दिख रहा है. हालांकि, आज दक्षिण कोरिया, हांगकांग और चीन के शंघाई कंपोजिट पर कारोबार नहीं हो रहा है.