Stones kept falling from the mountains from Parwanoo to Shimla: The journey became difficult

परवाणु से लेकर शिमला तक पहाड़ों से गिरते रहे पत्थर : मुश्किल हुआ सफर

कालका शिमला हाईवे पर ,सुबह लगभग साढे आठ बजे से, पुरी तरह से गहरी धुंध छा गई ,जिसके कारण लगभग बीस से तीस फीट के बाद ,कुछ  भी  दिखाई  नहीं दे रहा था I धर्मपुर व अन्य स्थानो पर स्थानीय लोगों को हाईवे क्रॉस करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा , हालाकि मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को हिमाचल के चार जिलो को ,भारी बारिश के लिए ,पहले से अलर्ट पर रखा गया था, जिसका असर मंगलवार को सुबह के समय साफ़  दिखाई देने लगा। हाईवे व अन्य स्थानो पर ,सुबह लगभग आठ बजे से गहरी धुंध, हर जगह  छाई दिखाई दी।  लेकिन धुंध का असर कालका शिमला हाईवे पर चल रहे, वाहनो पर ज्यादा पडा, जिसकी वजह से हाईवे पर चलने के लिए ,धुंध के कारण काफि परेशानी आई।

जो वाहन हाईवे पर पचास  किलोमीटर प्रति घंटा , की रफ्तार से चलते थे ,वह गहरी धुंध के कारण बीस से भी कम स्पीड पर चले I   घनी धुंध के कारण आगे देखने के लिए वाहन चालकों को दिन में ही  लाईटे जलानी पड़ी।  ताकि हाईवे पर धुंध के कारण अचानक कोई दुर्घटना ना हो जाये I धर्मपुर से लेकर परवाणु बाईपास तक  रुक रुक कर बारिश होती रही और पहाड़ों से लगातार पत्थर गिरते रहे।  जिसकी वजह से लोगों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा।