JNU में पीएम मोदी पर बनी BBC Documentary देख रहे छात्रों पर पथराव, बिजली गुल, इंटरनेट बंद

Indiatimes

दिल्ली के जवाहरलाल नेंहरू यूनिवर्सिटी (JNU) एक बार फिर Controversy के केन्द्र में है. यहां मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान छात्र संघ कार्यालय में बिजली काट दी गई. डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों पर पथराव भी हुआ. छात्रों ने विरोध में मार्च निकाला और नारेबाजी की.

बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों पर पथराव के मामले में छात्र शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने तक मार्च निकाला. देर रात कैंपस में विवाद बढ़ता गया. पत्थरबाजी में कुछ छात्रों को चोटें भी आई हैं.

 

बता दें कि जेएनयू छात्र संघ ने ऐलान किया था कि वो अपनी तरफ से छात्रों के लिए डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करेंगे. इस घोषणा के बाद जेएनयू प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि डॉक्यूमेंट्री दिखाने के कार्यक्रम के लिए इजाजत नहीं ली गई है. छात्रों को सलाह दी गई कि स्क्रीनिंग कार्यक्रम रद्द कर दिया जाए.

गौरतलब है कि बीबीसी की ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ डॉक्यूमेंट्री सीरिज गुजरात दंगों पर आधारित है जिस पर मोदी सरकार ने भारत में प्रदर्शन करने से रोक लगा दी है.

 

वहीं JNU पथराव मामले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आयशी घोष ने दावा किया है कि विश्विद्यालय प्रशासन ने बिजली काटी साथ ही इंटरनेट भी बंद कर दिया. हालांकि बाद में ऑफिस में बिजली और इंटरनेट को बहाल कर दिया गया. बुधवार को छात्रसंघ मामले की शिकायत प्रॉक्टर कार्यालय में दर्ज कराएगा.

 

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पीएम मोदी पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री शेयर करने वाले ट्वीट ब्लॉक करने का भी आदेश दिया था. वहीं जेएनयू प्रशासन ने भी छात्रों को चेतावनी दी थी कि अगर डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी, जबकि छात्रसंघ ने जेएनयू प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा, “डॉक्यूमेंट्री दिखाकर वे यूनिवर्सिटी का कौन से नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं? हम कोई सांप्रदायिक सद्भाव खराब नहीं कर रहे हैं.”