दुर्गा पंडालों में एंट्री के लिए लोगों को परेशान करना छोड़िए, ये तरीके दिलाएंगे बड़ी आसानी से पूरे परिवार की टिकट

नवरात्रि जैसे ही आती है दुर्गा पंडाल की रौनक शुरू हो जाती है। लेकिन सारी बात घूम फिरकर टिकट पर अटक जाती है, कैसे टिकट लें, क्या करें, इन सभी चीजों को लेकर अगर आप भी परेशान हैं, तो चलिए जानिए उन तरीकों के बारे में जिनकी मदद से आप टिकट खरीद सकते हैं।

ways to collect vip passes for durga puja pandals
दुर्गा पंडालों में एंट्री के लिए लोगों को परेशान करना छोड़िए, ये तरीके दिलाएंगे बड़ी आसानी से पूरे परिवार की टिकट

नवरात्रि आते ही हर शहर में दुर्गा पंडाल लगना शुरू हो जाते हैं। इन पंडालों को इतनी भव्यता के साथ लगाया जाता है कि हर किसी का मन एक बार इन्हें अंदर से देखने का कर जाता है। लेकिन सारी बात घूम-फिरकर टिकट पर अटक जाती है, अब लगे हुए पंडालों में कैसे टिकट लें, क्या करें, किस तरह से पूछें ये सभी चीजें दिमाग में आने लगती हैं। अगर आपका भी मन यहां के पंडालों को देख अंदर जाने का करने लगा है, तो पहले जान लें कि कैसे आप वीआईपी पास खरीद सकते हैं।

दुर्गा पूजा एडिशन की मैगज़ीन –

इससे फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया और हमारे आस-पास की हर चीज कितनी डिजिटल हो चुकी है, कुछ पुरानी चीजें हैं जो जिन्होंने आज भी हमारे दिल में एक खास जगह बनाई हुई है। उनमें है कुछ मैगज़ीन, बंगालियों के लिए, सानंद और यूनिश कुरी जैसी दुर्गा पूजा एडिशन की मैगज़ीन आती हैं। पूजा शुरू होने से पहले आपको ये मैगज़ीन हर घर में दिखेगी, ज्यादातर बंगालियों के घरों में। आप सोच रहे होंगे कि हम इनकी मैगज़ीन क्यों खरीदें, तो हम आपको बता दें, इनके अपने फायदे हैं। ये कोलकाता के प्रतिष्ठित और लोकप्रिय पंडालों के वीआईपी पास के साथ अपनी मैगज़ीन के एडिशन निकालते हैं। इसलिए अच्छा होगा अगर आप घंटों लाइन में लगने से इस मैगज़ीन को खरीद लें।

ऑनलाइन पास खरीदें –

इस साल दुर्गा पूजा पंडालों के लिए कई वेबसाइटें वीआईपी पास बेच रही हैं। अपने घर में बैठे-बैठे आराम से आप इन पासेस को खरीद सकते हैं। एक टिकट के लिए पंडालों के बाहर खड़े रहने से अच्छा है कि आप घर में ही बैठे-बैठे इन्हें खरीद लें। आप इसके लिए पेटीएम इनसाइडर वेबसाइट या ऐप पर भी जाकर देख सकते हैं।

पूजा समिति से मांगे पास –

आप पूजा समिति से भी पास मांग सकते हैं। अगर वो पास नहीं दे पा रहे, तब भी यकीनन कोई न कोई उपाय तो वो आपको जरूर बताएंगे कि कैसे आप वीआईपी पास खरीद सकते हैं। अगर आपका कोई दोस्त समिति में किसी को जानता है, तो आप उसकी मदद से पास मांग सकते हैं।

पूजा आयोजकों से संपर्क करें –

कई पंडालों के पूजा आयोजित करने वालों के पास भी वीआईपी पास होते हैं, जो अपने करीबियों या भीड़ में लोगों को बेचते हैं। आप भी अपने लिए इनसे पासेस खरीद सकते हैं। कई समिति पासेस बेचने वालों से जुड़कर उनसे कुछ आधी टिकट खरीद लेती हैं, जिन्हें वो पंडाल, लाइटमैन, झाकियां लगाने वाले लोगों को बेचती हैं।

कुछ दुकानें और कंपनियां पास ऑफर करती हैं –

दुर्गा पूजा से पहले दिल खोलकर खरीदारी करना ये जन अधिकार है और इसका फायदा आप भी उठा सकते हैं। खरीदारी करते हुए आप पास प्राप्त कर सकते हैं। कई कंपनियां और दुकानें ग्राहकों को शहर में लगे हुए दुर्गा पंडालों के लिए पासेस प्रदान करती हैं।