‘क्रिकेट में किसी खिलाड़ी को हीरो बनाकर पूजा करना बंद करो’ : गंभीर ने कोहली और रोहित पर साधा निशाना

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की शुरुआत हो चुकी है. भारत रविवार को कट्टर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है. पूरे देश की नजर टीम इंडिया के परफॉर्मेंस पर रहेगी, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और दो बार विश्व कप विजेता टीम के सदस्य गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लगता है कि किसी खिलाड़ी को हीरो बनाकर उसकी पूजा करना लोगों को बंद करनी चाहिए. गंभीर ने एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर निशाना साधते हुए इस मुद्दे पर बात की.

गंभीर ने जी न्यूज में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर बातचीत की ओर उन्होंने एक क्रिकेटर से किसी खिलाड़ी को हीरो बनाने वाले विषय पर अपनी राय जाहिर की. उन्होंने बताया कि फैंस को पूरे भारतीय टीम को सपोर्ट करने की जरूरत है न कि किसी एक खिलाड़ी को, जो अकसर मीडिया में बने रहते हैं. गंभीर को यह भी लगता है कि मीडिया ने इन खिलाड़ियों को एक ब्रांड के रूप में बदल दिया है.

गौतम गंभीर ने दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तुलना विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ियों से करते हुए उदाहरण देते हुए कहा, ‘भले ही सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं, इसके बावजूद मीडिया और फैंस ने अपनी नजर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर गड़ा रखी है क्योंकि सूर्या के फॉलोअर्स इन दो दिग्गजों की तुलना में काफी कम हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें हीरो बनाकर उनकी पूजा करना बंद करना चाहिए. मीडिया ने इन खिलाड़ियों को ब्रांड में बदल दिया है. आपने सूर्यकुमार यादव से पहले विराट कोहली का नाम लिया या शायद आप रोहित शर्मा या केएल राहुल का नाम ले लेते. प्रदर्शन के आधार पर देखा जाए तो सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या भारतीय टीम में सर्वश्रेष्ठ रहे हैं.’