शहर के कालीस्थान तालाब के किनारे वट वृक्ष के नीचे स्थित ‘हनुमान मंदिर’ परिसर में वीरवार को द्वादशी के मौके पर खीर, फल व पेय पदार्थ का भंडारा आयोजित किया गया। श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया था। ये सिलसिला सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो दोपहर तक चलता रहा।
समिति का कहना है कि बुधवार को निर्जला एकादशी थी। इससे अगले दिन द्वादशी पर दान-पुण्य किया जाता है। समिति ने कहा कि इस तरह का आयोजन हर साल किया जाएगा।
बता दें कि वट वृक्ष के नीचे हनुमान मंदिर धीरे-धीरे भव्य रूप ले रहा है। मंदिर परिसर में वर्ष भर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होते हैं। कुछ समय पहले दानी परिवार द्वारा मंदिर में भगवान हनुमान की भव्य प्रतिमा को भी स्थापित करवाया गया था। मंदिर में नियमित तौर सुबह-शाम पूजा-अर्चना की जाती है।