storelize.com will increase the business of shopkeepers in solan

स्टोरलाईज डॉट कॉम बढ़ाएगा सोलन में दुकानदारों का व्यवसाय

कोरोना काल में मंदी की मार झेल रहे दुकानदारों के लिए स्टोर लाईज ई-कॉमर्स स्टोर एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। इस ऑनलाइन स्टोर पर सभी प्रकार के दुकानदार अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। व्यापार मंडल के सदस्य कुशल जेठी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कोरोना काल में लोगों ने अधिकतर खरीदारी ऑनलाइन की है। जिसकी वजह से लोकल दुकानदारों को काफी अधिक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सोलन के व्यापारी हिमांशु वर्मा ने दुकानदारों को एक बेहतरीन विकल्प दिया है जिसका लाभ लोकल दुकानदारों को होगा। सोलन के लोगों को अब किसी बड़ी ऑनलाईन साईट से शॉपिंग करने की आवश्यकता नहीं है। यह सुविधा ग्राहकों को स्टोरलाईज मुहैया करवाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल सोलन द्वारा स्टोर लाईज के साथ एमओयू साइन किया गया है। व्यापार मंडल के सभी सदस्य इस आनलाईन साईट पर अपना मुफ्त में पंजीकरण करवा सकते हैं।
स्टोर लाईज के प्रमोटर हिमांशु वर्मा ने प्रैसवार्ता के दौरान कहा कि यह हिमाचल प्रदेश का पहला लोकल ई- कामर्स स्टोर है। आमतौर पर हिमाचली ग्राहक अन्य कई बड़ी आनलाईट साईट से खरीददारी करते हैं जिसकी वजह से जंहा स्थानीय दुकानदारों को काफी नुकसान होता है वंही ग्राहकों को भी कई बार ठगी का शिकार होना पड़ता है स्थानीय दुकानदारों को लाभ पहुंचाने के उदेश्य से स्टोर लाईज ई-कामर्स स्टोर शुरू किया गया है। फिलहाल इसकी शुरुआत सोलन से की जा रही है। सोलन शहर के सभी प्रकार के दुकानदार इस ऑनलाइन स्टोर पर पंजीकृत हो सकते हैं, इसके बाद दुकानदार अपने उत्पाद यहां पर अपलोड कर सकता है। ऐसा किए जाने से स्थानीय दुकानदारों को इसका सीधा लाभ होगा।

स्टोर लाईज के प्रमोटर हिमांशु वर्मा ने बताया कि फिलहाल स्टोर लाईज सोलन शहर से इस कार्य को शुरू करने जा रहा है। इसके बाद यह चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि स्टोर लाईज एक ऑनलाइन ऐप व ई-कामर्स वेबसाईट storelize.com पर भी उप्लब्ध है. इस ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप पर प्रोडक्ट के साथ दुकानदार नाम व पता भी दिया होगा। स्टोर लाईज शॉपिंग ऑर्डर की होम डिलीवरी सलेर डायरेक्ट भी कर सकता है या वो या वो स्टोर लाईज की डिलीवरी सर्विस का इस्तेमाल भी कर सकता है.
प्रेस वार्ता के दौरान स्टोरलाईज के प्रमोटर्स द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से  स्टोर लाईज के बारे में डिटेल में जानकारी साझा की
इस अवसर पर इस अवसर पर सोलन व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुशल जेठी सहित, महासचिव पंकज वर्मा,  कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता व सुरेश गुप्ता व व्यापारी महेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।
कैसे काम करेगा स्टोर लाईज —
अधिक जानकारी देते हुए  संयोजक विक्रम मट्टू ने बताया कि स्टोरलाईज एक आन लाईन ऐप व ई-कामर्स वेबसाईट storelize.com पर भी उप्लब्ध है। इस ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है।  ऐप पर प्रोडक्ट के साथ दुकानदार नाम व  पता भी दिया होगा। स्टोर लाईज शॉपिंग ऑर्डर की होम  डिलीवरी सलेर डायरेक्ट भी कर सकता है या वो या वो स्टोर लाईज  की डिलीवरी सर्विस का इस्तेमाल भी कर सकता है.