अजब चोरी का गजब मामला: पुलिस ने किया चूहा चोरी का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार, वाहन भी चुराते हैं

बांसवाड़ा पुलिस की गिरफ्त में चूहा और वाहन चोरी करने के आरोपी.

बांसवाड़ा पुलिस की गिरफ्त में चूहा और वाहन चोरी करने के आरोपी.

बांसवाड़ा. राजस्थान के आदिवासी बहुल बांसवाड़ा (Banswara) जिले के सज्जनगढ़ थाना इलाके में बीते दिनों हुई चूहा चोरी (Rat theft) की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जांच में सामने आया कि आरोपी वाहन चोरी के भी अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हुए हैं. पुलिस ने उनके कब्जे से 6 बाइक बरामद की हैं. चूहे की बरामदगी शेष है. पूछताछ में आरोपियों ने अभी तक वाहन चोरी की 20 वारदातें कबूल की हैं. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भिजवा दिया गया है. इस गिरोह का सरगना मध्य प्रदेश रहने वाला है. बताया जा रहा है कि राजस्थान में चूहा चोरी का यह संभवतया पहला मामला था.

सज्जनगढ़ थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि चूहा चोरी में शामिल पाडला वडखिया निवासी मोहित खिहुरी और अरविंद खिहूरी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य आरोपी सुरेश खिहुरी फरार है. उसकी तलाश जारी है. पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार मोहित खिहुरी आदतन अपराधी है. उसने बांसवाड़ा, तलवाड़ा, सज्जनगढ़, छोटी सरवन, कलिंजरा, गेमन पुल सैलाना व रतलाम से कुल 14 बाइक और 1 जीप सहित चोरी व लूट की बीस वारदातें कबूल की हैं.

पुलिस ने आरोपियों से बरामद की 6 बाइक
पुलिस के अनुसार ये गैंग योजनाबद्ध तरीके से काम करती है. इस गिरोह का सरगना के मध्य प्रदेश के होने की बात सामने आ रही है. उसकी तलाश की जा रही है. सरगना के पकड़े जाने पर वाहन चोरी की और भी वारदातें खुलने की संभावना है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई 6 बाइक्स को बरामद कर लिया है. पुलिस गिरोह के संपर्कों को तलाशने में जुटी है.

बीते माह दर्ज हुआ था चूहा चोरी का मामला
उल्लेखनीय है कि बीते दिनो बड़खिया निवासी मंगू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसने अपने घर पर एक कांटे वाला झाऊ चूहा पाला रखा था. उसने करीब 700 ग्राम वजनी इस चूहे को चुराने का आरोप अपने भाई के बेटे पर लगाया था. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि चोरी की वारदात 28 सितंबर की रात करीब 2 बजे हुई थी. यह दुर्लभ चूहा था. इसकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है. पुलिस चूहा बरामद करने का प्रयास कर रही है.