सोलन के बाज़ारों में कोरोना संक्रमण के डर के चलते ग्राहक कम है लेकिन आवारा पशु लगातार बढ़ते जा रहे हैं | बाज़ारों में आते जाते यह शांत रहने वाले पशु अचानक आक्रामक हो चुके है | बाज़ार से गुजरने वाले पर यह अचानक ही हमला कर देते है | जिसके चलते कई शहरवासी चोटिल भी हो चुके हैं | अब लोग इन्हें देखते ही खौफ खाने लगे है | बाज़ार के लोग इन्हें हटाने का प्रयास करते है लेकिन यह अड़ियल बन कर खड़े रहते है | जिस कारण लोग सड़क लांघने में भी संकोच करते है | लेकिन जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और लोग जान जोखिम में डाल कर इनके आगे से गुजरने पर मजबूर है | शायद किसी बड़ी घटना होने का जिला प्रशासन और नगर परिषद इंतज़ार कर रहे हैं |
सोलन शहर वासियों ने इस बारे में रोष प्रकट करते हुए कहा कि बाज़ारों में आवारा पशु बहुत ज़्यादा हो गए है और आने जाने वालों पर अचानक हमला कर रहे है जिसके चलते एक व्यक्ति आज चोटिल हो चुका है पहले भी यह कई बार आने जाने वालों पर हमला कर चुके है | उन्होंने कहा कि गाँववासियों ने अपना मतलब निकल जाने पर इन्हें शहरों में छोड़ दिया है | जिला प्रशासन को चाहिए कि वह उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें जिन्होंने इन्हें सड़कों पर छोड़ दिया है | उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि वह जल्द से जल्द इन्हें गौ सदन में भेजें ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को होने से पहले ही टाला जा सके |