Viral Video: हाल ही में, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जो इन दिनों खासा वायरल हो रहा है. इसे देख कर आप भावुक हो जाएंगे. वीडियो के शुरुआती दृश्य में दिल्ली के नेहरू प्लेस के पास खाने की गाड़ी के सामने एक मोची को दिखाया गया है. जहां बाद में दुकानदार ने उन्हें मुफ्त में खाना खिलाया. साथ ही उसे यहां आ कर खाने की सलाह दे डाली.
जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, दर्शक फूड स्टॉल के मालिक को देखते हैं. वो मोची से पूछता है कि क्या को पर्याप्त पैसा कमाता है, और उसे सलाह देता है कि यदि नहीं, तो उसे अपने स्टॉल के पास रुकने और मुफ्त में कुछ खाने से नहीं डरना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि वो खाने को लेकर कभी दुखी न हो. साथ ही कहा कि जब भी दिल करे वो उऩके पास आकर खाना खा ले.
दिल को छू लेने वाला वीडियो को foodbowlss नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है, जिसे फूड ब्लॉगर रजत उपाध्याय चलाते हैं. 23,000 से अधिक लोग उन्हें वहां फॉलो करते हैं, और वे उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं, चाहे वे भोजन से संबंधित फोटो हों या वीडियो. इसके साथ कैप्शन दिया गया है, “मनोज भाई का दिल बहुत बड़ा है.’
6 अक्टूबर को पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को 2.8 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. जिन लोगों ने वीडियो देखा है. उन्होंने कॉमेंट भी किया है.