रिकांगपिओ क्षेत्र को रोशन करने व पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए रात को कोई परेशानी न हो इसके लिए लाखों रुपए व्यय कर साड़ा क्षेत्र के माध्यम से स्ट्रीट लाइटें लगाई गई। लेकिन कुछ क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट पिछले करीब तीन साल से नहीं जल रही हैं। क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ से सरकारी कॉलोनी मोड़ तक लगाई गई। स्ट्रीट लाइट पिछले तीन सालों से नही जल रही है।
स्ट्रीट लाइट की तारे लोगों के खेत में पड़ी है, जिसे आजतक उठाया नहीं गया है। इस रास्ते से लोगों का आना जाना रहता है। रात को लाइट न होने से लोगों को अस्पताल पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों द्वारा कई बार विद्युत विभाग से स्ट्रीट लाइट ठीक करने की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन विभाग इसे ठीक करने की ज़हमत नही उठा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि स्ट्रीट लाईट के न जलने से रात को गलियों में अंधेरा रहता है। जिस कारण सीढ़ियों से उतरने व चढ़ने का खतरा रहता है। उन्होंने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की जाए, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।