Street lights not installed in five years around the area of ​​New Bus Stand Solan.

न्यू बस स्डैंड सोलन के क्षेत्र के आस पास पांच वर्षों में नहीं लगी स्ट्रीट लाइटें |

(Solan ) सोलन में नए बस स्टैंड के समीप  लोग काफी समय से स्ट्रीट लाइटों की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी मांगों की और किसी ने भी ध्यान नहीं किया है | जिसके चलते क्षेत्र वासियों में भारी रोष देखा जा रहा है | स्थानीय निवासियों के अनुसार यहाँ यातायात बेहद ज़्यादा है और लोगों की आवाजाही भी बेहद ज़्यादा रहती है | लेकिन रात को यहाँ  घना अँधेरा रहता है | जिसकी वजह से अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती है | लेकिन जिला प्रशासन उनकी एक नहीं सुन रहा है | नगर परिषद को भी वह कई बार इस बारे में अवगत करवा चुके है | लेकिन शायद वह सभी बड़ी दुर्घटना होने की इंतज़ार कर रहे है | 

                बायपास में रहने वाले लोगों ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि नए बस स्टैंड के समीप आवाजाही बेहद ज़्यादा रहती है और यहाँ सबसे ज़्यादा रैश ड्राइविंग भी देखने को मिलती है | गौर तबल है कि उसके बावजूद भी यहाँ कोई भी स्ट्रीट लाईट नहीं है बस स्टैंड भी अँधेरे में डूबा रहता है जिस बारे में कई बार यहाँ के पार्षद और प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन पिछले पांच वर्षों में यहाँ स्ट्रीट लाईट नहीं लग पाई है | यही कारण है कि यहाँ अक्सर दुर्घटनाएँ भी देखने को मिलती है | उन्होंने कहा कि पहले यहाँ फोरलेन निर्माण का कार्य चल रहा था अब तो वह भी पूरा हो चुका है लेकिन फिर भी प्रशासन अपनी नींद से नहीं जागा है |