दवाई फ़र्म पर कठोर करवाई हो : शांता कुमार

दवाई फ़र्म पर कठोर करवाई हो : शांता कुमार

हिमाचल प्रदेष के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री षान्ता कुमार ने कहा कि भारत के एक बड़े दवाई उद्योग पर एक बहुत बड़ा अन्तर्राश्ट्रीय खतरा मडराने लगा है। भारत में बनी दवाई से अफ्रीका के गाम्बिया देष में 66 बच्चे मर गये। यह दवाई हरियाणा और हिमाचल प्रदेष की एक फर्म ने बनाई है। विष्व स्वास्थ्य संगठन ने इस सम्बंध में कठोर कार्यवाही करनी की बात की है।
उन्होंने कहा कि जैनरिक दवाई बनाने में भारत को दुनिया की फार्मेसी कहा जाता है। भारत से करोड़ो रू0 की दवाईयों का निर्यात होता है। भारत में बनने वाली दवाईयों का 40 प्रतिषत हिमाचल प्रदेष में बनता है। देष के करोड़ों लोगों को इन उद्योगों में रोजगार मिलता है और करोड़ो रू0 के निर्यात से भारत को लाभ पहुंचता है।
षान्ता कुमार ने कहा कि विष्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कड़ी कार्यवाही करने की बात कहने से पूरी दुनिया में भारत के दवाई उद्योग की बदनामी हो रही है। यह पहला मौका नही है जब भारत में बनी दवाईयों के सैंपल नाकारा पाये गये। हर वर्श बहुत सी दवाईयों के सैंपल फेल होते है। दुर्भाग्य यही है कि दोशी कम्पनियों को सजा नही होती। यह जान कर मुझे बहुत दुख हुआ कि 2020 में हिमाचल प्रदेष में बनी एक दवाई से जम्मू-काष्मीर में कुछ लोग मरे थे। परन्तु उस कम्पनी के विरूद्ध अभी तक सख्त कार्यवाही नही हुई हैं।
उन्होंने भारत सरकार , हरियाणा और हिमाचल प्रदेष की सरकारों से आग्रह किया है कि देष को इस बदनामी से बचाने के लिए और भारत के बढ़ते और फलते फूलते उद्योग की रक्षा करने के लिए दोशियों के विरूद्ध अतिषीघ्र सख्त कार्यवाही की जाए।