Youths in far-flung villages will be taught how to extinguish fire: Shiv Kumar Commandant

जिला के उद्योगों के पास दमकल विभाग की एनओसी न हुई तो होगी सख्त कार्रवाई : शिवकुमार कमांडेंट 

जिला सोलन में पिछले कई दिनों से आग प्रचंड हो कर उद्योगों को राख  करने में लगी है | उद्योगों में लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रूपये का नुकसान हो रहा है | जिसका मुख्य कारण है कि उद्योग थोड़े से पैसे बचाने के लिए  सुरक्षा के इंतज़ाम नहीं करता है | केवल दिखाने या दमकल विभाग से एनओसी लेने के लिए ही वह औपचारिकताएं निभाता है और  यह मानता है कि  उनका उद्योग फायर प्रूफ है और उन्हें कोई नुक्सान नहीं हो सकता | लेकिन जब कभी दुर्भाग्यवश उद्योग में आग लगती है तो जहाँ एक और लाखों करोड़ों रूपये का नुक्सान होता है वहीँ  उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है | इन घटनाओं से  उद्योगों  को बचाने के  लिए अब होमगार्ड कमांडेंट  शिव कुमार  ने कमर कस ली है और उन्होंने दमकल विभाग के सभी अधिकारियों को जिला सोलन के सभी उद्योगों के निरीक्षण करने के लिए कहा है | जिसकी औपचारिकताएं उपायुक्त सोलन के माध्यम से जल्द पूरी कर दी जाएँगी | 

होमगार्ड कमांडेंट  शिव कुमार  ने  कहा कि जिला सोलन में आग की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है | जिसका मुख्य कारण है कि उद्योगों में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं है   | उद्योगों ने दमकल विभाग से या तो एनओसी नहीं ली है या ली है तो आग से बचने के जो साधन होने चाहिए वह मौजूद नहीं है | इस लिए अब दमकल विभाग छोटे से लेकर बड़े यूनिट का निरिक्षण करेंगा और अगर सुरक्षा साधन वहां मौजूद नहीं होंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल  में लाएगा | उन्होंने बताया कि पहले सभी उद्योगों को उपायुक्त सोलन के माध्यम से नोटिस भिजवा कर कर दमकल विभाग से एनओसी लेने के लिए कहा जाएगा | अगर उसके बाद भी कोई उद्योग एनओसी नहीं लेते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी |