मंडी. जोगेंद्रनगर उपमंडल के लडभडोल क्षेत्र में तैण के पास गुरूवार को निजी बस और टिप्पर में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में टिप्पर चालक सहित बस में बैठे 12 लोग घायल हो गए. घटना आज दोपहर की एक बजे के करीब बताई जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, निजी बस बैजनाथ से सांडापतन की ओर जा रही थी. तैण के पास बस और टिपर में अचानक जबदस्त भिडंत हो गई. भिड़ंत में टिप्पर चालक सहित बस में मौजूद कई सवारियां घायल हो गईं.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को तुरंत प्रभाव से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल लडभडोल लाया गया. लडभडोल अस्पताल में तैनात डॉक्टर अदिति अवस्थी ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया. उन्होंने बताया कि घटना में घायल सभी लोग उटपुर और सांडापटन के ही रहने वाले हैं, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैंं. वहीं अस्पताल पहुंचकर लडभडोल तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने घायलों का हाल चाल भी जाना. घटना की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी
13 श्रद्धालु घायल हो गए
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सड़क हादसे के मामले बढ़ गए हैं. बीते दिनों गोहर उपमंडल की शाला कमरुनाग सड़क मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया. जबाल गांव के समीप कमरुनाग देवता के मंदिर से दर्शन कर लौट रही एक जाइलो कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी आल्टो कार से जा टकराई, जिससे दोनों कारें खाई में जा गिरी. इस हादसे में दोनों कारों में मौजूद 13 श्रद्धालु घायल हो गए.
नागरिक चिकित्सालय गोहर में उपचार के लिए भर्ती किया गया था
रविवार दोपहर बाद 4 बजे जब कमरुनाग से जाइलो और आल्टो कार में सवार सभी श्रद्धालु वापिस घर लौट रहे थे तो जबाल गांव के पास आल्टो सड़क किनारे खड़ी थी. तब ही पीछे से आ रही जाइलो कार चालक ने नियन्त्रण खो दिया और आल्टो को टक्कर मार दी. कार में सवार सभी लोग एक परिवार के थे जबकि जाइलो में सवार लोग आपस मे रिश्तेदार बताए जा रहे थे. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सड़क मार्ग पहुंचाकर उन्हें एम्बुलेंस और स्थानीय वाहनों में नागरिक चिकित्सालय गोहर उपचार के लिए भर्ती किया गया था.