स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट सीरीज के लिए नहीं जाएंगे पाकिस्तान! सामने आई बड़ी वजह

ब्रॉड टेस्ट सीरीज के लिए नहीं जाएंगे पाकिस्तान! (AFP)

ब्रॉड टेस्ट सीरीज के लिए नहीं जाएंगे पाकिस्तान!

नई दिल्ली. इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दिसंबर में पाकिस्तान का दौरा करने वाली है. लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) पाकिस्तान नहीं जाएंगे. इसके पीछे की वजह भी सामने आई है. बताया जा रहा है उनकी पत्नी मौली किंग (Mollie King) नवंबर में अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं.

स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. ब्रॉड का पाकिस्तान दौरे (Pakistan tour) पर न जाना टीम के लिए बड़ा झटका है. इंग्लिश टीम करीब 17 साल बाद टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान जा रही है. इस बीच दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी, दूसरा मुल्तान और तीसरा कराची में खेला जाएगा. यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत आयोजित होने वाला है. द मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ‘जिस दिन अबू धाबी में ट्रेनिंग कैंप शुरू होगा. उसी के आसपास ब्रॉड के पहले बच्चे के जन्म को लेकर उम्मीद जताई जा रही है. वॉर्म-अप मैच इंग्लैंड और इंग्लैंड लायंस के बीच खेला जाएगा. पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज की शुरुआत एक दिसंबर से होगी.’

बात करें ब्रॉड के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 336 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 469 पारियों में 809 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 159 मैच खेलते हुए 293 पारियों में 27.8 की औसत से 566, वनडे में 121 मैच खेलते हुए 121 पारियों में 30.1 की औसत से 178 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 56 मैच खेलते हुए 55 पारियों में 22.9 की औसत से 65 विकेट चटकाए हैं.