हिमाचल के होनहार युवा बहुराष्ट्रीय कंपनियों में शानदार कैरियर बना रहे है। सरकारी क्षेत्र में रहकर जो आमदनी सालों तक हासिल नहीं कर सकते है वो चंद महीनों में ही हासिल कर रहे है।
राजधानी के एक युवक का बहुराष्ट्रीय कम्पनी में सालाना 1.11 करोड़ का पैकेज हासिल किया है। यानी हर महीने करीब 11 लाख की इनकम जुटा लेगा। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) विपिन शर्मा ने ये पैकेज हासिल कर परिवार का नाम तो रोशन किया हैं साथ ही युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बना है।
युवक ने अपनी पढ़ाई कोरोना काल में ही समाप्त की थी, जिसके बाद विपिन ने ऑनलाइन टैस्ट दिया, जिसके लिए साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए चयनित हुए था। विपिन अब आयरलैंड में अमेज़न (Amazon) में ज्वाइनिंग देगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विपिन शर्मा हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के ठियोग की कंदरु पंचायत का रहने वाला है। विपिन की स्कूली शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay) ठियोग और गोवा से हुई। शिमला के सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल (Saraswati Paradise International School) से भी पढ़ाई करने के बाद विपिन ने चितकारा यूनिवर्सिटी (Chitkara University) से बीटेक की शिक्षा हासिल की है।