Student of Nauni University won Best Oral Communication Award

नौणी विवि के छात्र ने जीता सर्वश्रेष्ठ मौखिक संचार पुरस्कार

डॉ॰ वाई एस परमार औद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर के अंतिम
वर्ष के छात्र अनिरुद्ध सूद ने राष्ट्रिय वाद-विवाद प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। अनिरुद्ध
ने जी बी पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में हाल ही में आयोजित 14वें राष्ट्रीय सम्मेलन और
अंतर-विश्वविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता (ऑनलाइन) में अंग्रेजी वाद-विवाद के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ मौखिक संचार
पुरस्कार’ जीता।

देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय
'भारत की वर्तमान आर्थिक नीति आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण हेतु युवाओं के सशक्तिकरण में कुशल है’ था।
विश्वविद्यालय के चार छात्रों ने हिंदी और अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया था।
नौणी विवि के कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने अनिरुद्ध को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का
नाम रोशन करने के लिए उन्हें बधाई दी। छात्र कल्याण अधिकारी डॉ रविंदर शर्मा, विश्वविद्यालय प्रशासन, संकाय
और स्टाफ़ ने भी अनिरुद्ध को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।