नाहन कालेज में एबीवीपी का प्रदर्शन,परिसर में बस पास काउंटर की उठाई मांग दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नाहन इकाई ने छात्र मांगों को लेकर महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नाहन इकाई द्वारा प्राचार्य के माध्यम से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें नाहन से महाविद्यालय आने वाली बसों को पुन: सुचारू रूप से चलाने व महाविद्यालय परिसर में बस पास काउंटर की मांग रखी गई। उसी संदर्भ में गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया। जिला संयोजक आकाश ठाकुर ने बताया कि शहर से महाविद्यालय की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है। जिसके चलते इतनी गर्मी में विद्यार्थियों को परेशानियों को सामना करना पड़ता है।
यदि जल्द से जल्द महाविद्यालय के लिए बस नहीं आती तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। वहीं इकाई उपाध्यक्ष निशांत ठाकुर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद सदैव ही छात्रहित व राष्ट्रहित में आगे रहती है। छात्र मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही आंदोलनरत रही है। यदि प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा न किया गया तो प्रशासन को छात्र आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान दीक्षित,पारस, अंकिता, शुभम राणा, प्रियांशु राणा,आंचल व उमेश आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।