अगर आप आई टी आई करना चाहते हैं तो आप के लिए सुनहरी मौका है क्योंकि हिमाचल के प्रतिष्ठित आई टी आई संस्थान सोलन में अभी भी आप एडमिशन ले सकते है। जिसमें अभी कई ट्रेड्स ऐसे है जिसमें अभी कुछ सीटें खाली पड़ी हैं। यह जानकारी आई टी आई संस्थान सोलन के प्रधाना कार्य अजेश कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि जो युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित है और अभी उन्होंने कहीं एडमिशन नहीं ली है तो वह अपने ज़रूरी दस्तावेज लेकर आई टी आई आ कर तुरंत अपना एडमिशन करवा सकते हैं। सोलन आई टी आई की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहाँ कैम्पस प्लेसमेंट बहुत अच्छा होता है। यही वजह है कि हिमाचल के युवा सोलन की आई टी आई को काफी प्राथमिकता देते हैं।
अधिक जानकारी देते हुए आई टी आई सोलन के प्रधानाचार्य अजेश कुमार ने बताया कि उनकी आई टी आई में 760 विद्यार्थियों को एडमिशन देने का प्रावधान है। लेकिन अभी तक संस्थान में 658 विद्यार्थियों ने ही एडमिशन ली है। जिसके चलते विभिन्न ट्रेडों में अभी सीटें खाली पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी विद्यार्थियों के पास सोलन आई टी आई में एडमिशन लेने का सुनहरी मौका है। जिसमें विभिन्न व्यवसायों में सब्सिडाइज्ड तथा नॉन सब्सिडाइज्ड दोनों तरह की सीटें उपलब्ध हैं। उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कारपेंटर ,कम्प्यूटर ऑपरेटर , सिलाई तकनीक तथा मशीनिस्ट और सरफेस आरनामेटेंशन तकनीकी ट्रेडों में विद्यार्थी आ कर एडमिशन करवा सकते हैं। इसके अलावा भी अन्य ट्रेडों में भी एडमिशन करवाई जा सकती हैं यह एडमिशन 30 नवंबर तक होगी।