छात्रों ने जाना, कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

नए शैक्षणिक सत्र में कक्षा आठ में जाने वाले विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों के लिए सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य बिंदू ने बताया कि कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति 2020 के मद्देनजर शिक्षा तकनीकों को जानना और माता-पिता की साझेदारी को समझना बहुत जरूरी है।

स्कूल की को-ऑडिनेटर ने एक प्रेजेंटेशन के जरिए विद्यार्थियों को आठवीं कक्षा से ही अपने करियर का चुनाव करने की जानकारी दी। इसके पश्चात करियर काउंसलर ने विद्यार्थियों को अपने करियर के नए अवसरों तथा चुनौतियों का सामना करने के गुर सिखाए साथ ही समय का सही उपयोग करके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई।