भरवाईं के छात्रों ने रन फॉर यूनिटी के माध्यम से दिया एकता स्कूल का संदेश
राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला भरवाईं में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों एवम बच्चों की उपस्थिति में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को हर साल नेशनल यूनिटी डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म हुआ था. इस साल सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती है. दरअसल, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 565 रियासतों को भारत संघ में मिलाने की भूमिका निभाई थी.इस प्रयास से स्कूली बच्चों में राष्ट्रीय एकता की भावना उत्पन्न होगी |
इस अवसर पर प्रवक्ता गणितसुनील कुमार तथा प्रवक्ता कॉमर्स रेणु सरोच की अगुवाई में एवम कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार के निर्देशानुसार सोमवार सुबह भरवाईं स्कूल से भरवाईं बाज़ार तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने राष्ट्रीय एकता के लिए लोगों को जागरूक किया और भरवाईं स्कूल के छात्रों ने रन फॉर यूनिटी के माध्यम से दिया एकता का संदेश दिया और शपथ भी ली कि “मैं पूरी निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करता हूं और इस एकता की भावना को अपने साथी देश के लोगों के बीच फैलाने का भी प्रयास करता हूं.”इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता के महत्व के बारे मैं बताया |
इस अवसर पर प्रवक्ता संदीप कुमार , संजीव कुमार,ललिता मोहन,राजीव कौशल, राजीव कुमार , कुमारी शैलजा,धीरज दत्त ,सुरेश कुमारी ,achhra devi,सतवीर सिंह , मनोज शर्मा,राजेश कुमार, अनिता भारद्वाज,सुरिन्दर सिंह,इंदु बाला ,रेणु बाला आदि मौजूद रहे|