नीट और जेईई परीक्षा वर्ष 2022 में छाए विनस पब्लिक स्कूल नित्थर के छात्र
NIT हमीरपुर और IGMC शिमला के लिए हुआ छात्रों का चयन।
कुल्लू : विनस पब्लिक स्कूल नित्थर (कुल्लु) के छात्र नीट और JEE परीक्षा वर्ष 2022 में छाए। छात्रों का चयन एनआईटी हमीरपुर और आईजीएमसी शिमला के लिए हुआ है। बता दें कि नीट परीक्षा 2022 में गौरव वर्मा सुपुत्र प्रवीण वर्मा ( 650), निखिल ठाकुर सुपुत्र राकेश कुमार (637), आकाश ठाकुर सुपुत्र शेर सिंह ठाकुर (595) और इशिता कश्यप सुपुत्री प्रेम चंद कश्यप (503) अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा JEE में विद्यालय के दो छात्रों का चयन हुआ। जिसमें अंशुल ठाकुर सुपुत्र संदीप ठाकुर और पीयूष वर्मा सुपुत्र सुरेश वर्मा का चयन हुआ। अंशुल ठाकुर सिविल क्षेत्र में और पीयूष वर्मा इलेक्ट्रॉनिक कॉम्यूनिकेशन में अपनी आगे की पढाई करेंगे और नीट में इशिता का चयन यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन, निखिल, गौरव और आकाश का चयन इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के लिए हुआ। इसके अलावा पियूष और अंशुल का चयन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हमीरपुर (NIT Hamirpur) के लिए हुआ है। विद्यालय में छात्रों के चयन के बाद खुशी का माहौल है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमेन सुरेश ठाकुर और प्रधानाचार्य बबलेश ठाकुर ने छात्रों को बधाई दी।