निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच का हल्ला बोल अभिभावकों ने किया शिक्षा निदेशालय का घेराव

निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच का हल्ला बोल अभिभावकों ने किया शिक्षा निदेशालय का घेराव

हिमाचल प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ छात्रा अभिभावक मंच ने शिमला में स्थित शिक्षा निदेशालय के बाहर हल्ला बोला. छात्र अभिभावक मंच का आरोप है कि निजी स्कूल मनमाने ढंग से फीस में बढ़ोतरी कर रहे हैं. छात्र अभिभावक मंच लगातार 6 साल से आंदोलनरत है, लेकिन सरकार की शह पर शिक्षा निदेशालय निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक नहीं लगा रहा है.

छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने सरकार से निजी स्कूल नियामक आयोग के गठन की मांग की है, ताकि निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाई जा सके. हिमाचल प्रदेश में 3 हजार 715 निजी स्कूलों में प्रदेश के करीब 10 लाख विद्यार्थी और 7 लाख अभिभावक प्रत्यक्ष तौर पर जुड़े हैं.

छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद हिमाचल प्रदेश के निजी स्कूल लगातार फीस बढ़ोतरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सुप्रीम कोर्ट ने फीस में 15 फ़ीसदी तक कटौती करने के लिए कहा था, लेकिन प्रदेश में कटौती तो नहीं की गई बल्कि 35 फ़ीसदी तक फीस बढ़ा दी गई. उन्होंने कहा कि निजी स्कूल बार-बार अपील पर भी अभिभावकों की बात नहीं सुन रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यह शिक्षा निदेशक की मिलीभगत के साथ निजी स्कूल लगातार मनमाना रवैया अपनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि छात्र अभिभावक मंच पिछले 6 साल से लगातार धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को मनवाने की कोशिश कर रहा है. यदि आने वाले समय में भी सरकार नहीं मानती है, तो छात्र अभिभावक मंच इसी तरह प्रदर्शन करता रहेगा