शिमला में पुलिस भर्ती की परीक्षा से पहले सब इंस्पेक्टर के 20 साल के बेटे ने किया सुसाइड

 हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 20 साल के युवक ने सुसाइड कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी शिमला ने भी मौके का मुआयना किया है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस भर्ती परीक्षा से कुछ घंटे पहले 20 वर्षीय युवक ने घर के बाथरूम में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. फंदा लगाने वाला गौरव कुमार शिमला के ही जतोग का रहने वाला था. गौरव के पिता हिमाचल पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं और रविवार को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा से पहले तनाव में था. पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना से पहले वाली रात को युवक की अपने पिता से 5-6 बार बात हुई थी.

पुलिस के अनुसार, परीक्षा के दिन रविवार सुबह गौरव को उसकी मां ने जगाया और वह नहाने के लिए बाथरूम चला गया. काफी समय के बाद जब वह बाहर नहीं निकला तो माता ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से आवाज नहीं आई और बाद में बाथरूम का दरवाजा खोला गया तो बेटा फंदे से लटका मिला. आनन-फानन में युवक को आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसपी ने किया मौके का मुआयना

फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं. जांच के लिए युवक का मोबाइल कब्जे में लिया गया है. सोमवार को एसपी ने भी मौके का दौरा किया. डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.