14 असम राइफल में सेवारत सूबेदार मेजर नगीना राम का हृदय गति रुकने से निधन…

जिला मंडी के उपमंडल जोगिंदरनगर की तहसील लडभड़ोल की ग्राम पंचायत पिहड-बेढ़लू के गांव करसाल के रहने वाले 14 आसाम राइफल मे नागालैंड में सेवारत सूबेदार मेजर नगीना राम डोगरा पुत्र टोडरमल 59 वर्षीय की हृदय गति रुकने से 28 अक्टूबर शुक्रवार को मौत हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक सूबेदार मेजर नगीना राम जब शुक्रवार को ऑन ड्यूटी पर थे और पीटी करके जा रहे थे. तो हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई.
वहीं, आर्मी जवानों द्वारा उन्हें उपचार के लिए हेलीकॉप्टर में ले जाया जा रहा था. तो मौसम खराब होने की वजह से समय पर लैंडिंग नहीं हो पाई और जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था.
रविवार को भारतीय जवानों द्वारा सूबेदार मेजर नगीना राम का शव उनके पैतृक गांव करसाल लाया गया. जहां पर रविवार को ही मृतक मेजर नगीना राम का सैन्नीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके पार्थिव शरीर को जहां मुखाग्नि उनके बेटे पंकज ने दी वही सैकड़ों नाम आंखों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
May be an image of 4 people, people sitting, people standing, tree and outdoors