एम्बुलेंस मार्ग बनाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
ज्वाली विधानसभा की कोठीबंडा पंचायत के लोगों ने आज पंचायत के वार्ड नंबर 4 में एम्बुलेंस मार्ग बनाने की मांग को लेकर एसडीएम जवाली महिंदर प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा गांववासियों ओंकार सिंह,रतन चंद सुरिंदर कुमार,महिंदर सिंह,भरत सिंह आदि ने बताया कि धनियार गांव के लिए पक्की सड़क सुविधा मुहैया करवाने के लिए पंचायत घर कोठीवंडा से धनियार तक एक किलोमीटर लंबा एंबुलेंस मार्ग बनाने का कार्य मंजूर हुआ।
लेकिन पंचायत ने बिना मार्ग बनाए ही लाखों रुपए खर्च कर दिए इस एक किलोमीटर लंबे मार्ग पर ट्रेक्टर बैंडर को मैटीरियल सहित सिविल सप्लाई को सीमेंट बैग के लाखों रुपए की पेमेंट कर दी गई है जबकि हकीकत में यह मार्ग निर्मित ही नहीं हुआ है।
उन्होंने एसडीएम जवाली से मांग की प्रस्तावित एम्बुलेंस रोड जल्द बनाया जाए तथा इस रोड के घोटाले की जांच की करवाई जाए इस बारे एसडीएम जवाली ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीडीओ नगरोटा सूरियां को मामले की जांच करके 7 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है