सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- चिदंबरम की क़ानूनी डिग्री रद्द होनी चाहिए

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है.

उन्होंने लिखा है, “पी चिदंबरम का एफ़आईआर के बारे में पूछना कितना बेवकूफ़ाना है. यह शिकायत का मामला है. उनकी क़ानूनी डिग्री को रद्द कर दिया जाना चाहिए.”

Social embed from twitter

Report this social embed, make a complaint

दरअसल, इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को पी चिदंबरम ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय पर क़ानून का पालन ना करने का आरोप लगाया था.

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था, ”हम क़ानून के दुरुपयोग को लेकर विरोध कर रहे हैं. अगर ईडी क़ानून का पालन करती है तो हमें कोई समस्या नहीं है. लेकिन, ईडी क़ानून का पालन नहीं कर रही है. हम ये पूछ रहे हैं कि शेड्यूल्ड ऑफेंस क्या है? पर वो कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. कौन-सी पुलिस एजेंसी ने एफ़आईआर दर्ज की है? कुछ नहीं बताया, एफ़आईआर की कोई कॉपी नहीं है.”

चिदंबरम

उन्होंने कहा था कि ईडी क़ानून का पालन नहीं कर रही है.

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी ने आज तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले सोमवार को उनके क़रीब आठ घंटे की पूछताछ हुई थी और मंगलवार को आठ घंटे से अधिक की पूछताछ की गई.