Success Story: नौकरी छोड़ अधिकारी बनने निकले थे अतुल, तीसरे प्रयास में किया टॉप, बताई अपनी स्ट्रेटजी

UP PCS Result 2021: यूपी पीसीएस परीक्षा में प्रतापगढ़ जिले के अतुल सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है

atul singh
UP PCS Topper: यूपीपीसीएस में चयनित होने से पहले प्राइवेट कंपनी में काम करते थे अतुल।

Success Story: उत्तर प्रदेश पीसीएस का फाइनल रिजल्ट (UP PCS Result 2021) जारी हो गया है जिसमें कुल 627 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। जहां प्रतापगढ़ जिले के अतुल कुमार सिंह को पहला स्थान मिला है वहीं उन्नाव की सौम्या मिश्र दूसरे स्थान पर रहीं हैं। कई उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी सफलता की कहानी (Success Story) सभी को प्रेरणा दे रही है। उन्हीं सफल उम्मीदवारों में से एक हैं लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त करने वाले अतुल (UP PCS Topper Atul Singh) की। अतुल के पिता रिटायर्ड बीडीओ ओमप्रकाश सिंह के बेटे हैं। यूपी पीसीएस परीक्षा में शामिल होने से पहले अतुल ने 4-5 साल बेंगलुरु में प्राइवेट नौकरी की थी। इसके साथ ही 2019 की परीक्षा में उनका चयन हो गया था और उन्हें बीडीओ का पद प्राप्त भी हुआ था। लेकिन अतुल ने मेहनत करनी जारी रखी और इस वर्ष उन्हें रैंक 1 प्राप्त हुई है।
आईआईटी खड़गपुर से की है पढ़ाई
यूपीपीसीएस परीक्षा में रैंक 1 प्राप्त करने वाले अतुल बताते हैं कि जब वे प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत थे तो उनके मन को संतुष्टि नहीं मिल रही थी। यही कारण रहा कि एक अच्छे जॉब प्रोफाइल के लिए उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तरफ रुख करने का फैसला किया। बात अगर उनके शैक्षिक सफर की हो तो अतुल ने अपनी 12वीं परीक्षा जीआईसी प्रयागराज से पास की थी। उसके बाद उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से अपनी पढ़ाई पूरी की और रिसर्च के लिए भारत सरकार की ओर से अमेरिका चले गए।

यूपी पीसीएस में मिला है रैंक 1
अपनी रिसर्च पूरी करने के बाद अतुल ने कुछ वर्षों तक अमेरिकन कंपनी में काम किया। बेंगलुरु में काम करने के दौरान ही अतुल ने सिविल सेवा परीक्षा में भाग लेने का निर्णय किया। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। तैयारी करने के बाद वे परीक्षा में बैठे लेकिन दुर्भाग्य से दो प्रयासों में भी उनका चयन नहीं हुआ और उनकी यूपीएससी की उम्र सीमा बढ़ गई। लेकिन अतुल ने अपने सिविल सेवा का ख्वाब नहीं छोड़ा और यूपी पीसीएस परीक्षा (UP PCS Exam 2021) में भाग लेने का निर्णय किया। यूपी पीसीएस परीक्षा में उनका चयन भी हुआ और एक बार उन्हें बीडीओ और दूसरी बार वन सहायक अधिकारी का पद मिला। लेकिन अतुल ने तैयारी जारी रखी और अंत में रैंक 1 प्राप्त कर सफलता हासिल किया।

पढ़ाई की क्वालिटी पर फोकस जरूरी

अतुल सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सलाह देते हैं कि तैयारी करते समय सिलेबस और पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को रूटीन का हिस्सा बनाना चाहिए। इसके साथ ही उनका यह भी मानना है कि अधिक मात्रा में पढ़ने की बजाए उम्मीदवारों को पढ़ाई की क्वालिटी पर अधिक फोकस करना चाहिए। सफलता के लिए अतुल मानते हैं कि ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करने पर ध्यान देना चाहिए।