Success Story, IAS Anmol Sagar: 1995 में उत्तर प्रदेश में जन्मे अनमोल सागर ने 24 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास की थी. अपने पहले प्रयास में वह प्रीलिम्स परीक्षा भी पास नहीं कर पाए थे. आईएएस अनमोल सागर फिलहाल महाराष्ट्र कैडर में तैनात हैं. उनकी पत्नी कनिष्का सिंह आईएफएस ऑफिसर हैं (IFS Kanishka Singh). अनमोल सागर ने सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए होने वाली यूपीएससी परीक्षा में ऑप्शनल विषय के तौर पर भूगोल चुना था (UPSC Optional Subject).
IAS Anmol Sagar Age: महाराष्ट्र कैडर में तैनात आईएएस अनमोल सागर का जन्म 6 जून 1995 को उत्तर प्रदेश में हुआ था. इन दिनों वह गोंदिया जिले के देवरी में एसडीएम (SDM, Deori, Gondia District) के पद पर नियुक्त हैं. उनकी पत्नी आईएफएस कनिष्का सिंह तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अशगाबट की एंबेसी में तैनात हैं (IFS Kanishka Singh Husband). वह सेकंड सेक्रेटरी होने के साथ ही हेड ऑफ चांसरी भी हैं (Famous IAS Couple).
IAS Anmol Sagar UPSC: आईएएस अनमोल सागर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से भूगोल में बीए ऑनर्स किया है. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने आईएएस ऑफिसर बनकर जन सेवा करने का फैसला ले लिया था. साल 2016 में ग्रेजुएशन कंप्लीट हो जाने के बाद उन्होंने 2017 में 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा का पहला अटेंप्ट दिया था. तब उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट में इतिहास लिया था. इस प्रयास में वह असफल हो गए थे.
IAS Anmol Sagar Marksheet: साल 2017 में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में असफल होने के बावजूद अनमोल सागर ने हार नहीं मानी थी. अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने ऑप्शनल विषय भूगोल (IAS Optional Subject) के साथ सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की मुख्य परीक्षा दी थी. इसमें उन्होंने 414वीं रैंक हासिल की थी. लिखित परीक्षा में उन्हें कुल 809 अंक हासिल किए थे. वहीं, पर्सनालिटी टेस्ट में 168 मार्क्स के साथ उनका टोटल 977 बना था.