UPSC Success Story: अर्पित जानते थे कि कहीं कहीं उनकी तैयारी में कमी थी इसलिए उन्हें सफलता नहीं मिली।
UPSC Success Story: जब भी हमें असफलता मिले तो यह हमारी किस्मत नहीं बल्कि हमारी तैयारी की कमी है, यह कहना है 24 वर्षीय IAS अर्पित गुप्ता का। अर्पित (UPSC Topper) ने यूपीएससी की 2021 सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 54 प्राप्त किया है। सिविल सेवा परीक्षा में यह उनका दूसरा प्रयास था। पहले प्रयास में वे में परीक्षा तक पहुंचे लेकिन कटऑफ से केवल 1 अंक कम होने के कारण उन्हें लिस्ट से बाहर होना पड़ा था। उनके लिए वह दौर बेहद कठिन था लेकिन अर्पित ने हार नहीं स्वीकार (Success Story) की मानी और इससे बाहर आकर उन्होंने एक बार फिर से तैयारी शुरू की अपने दूसरे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में रैंक 54 प्राप्त कर IAS ऑफिसर बन गए।
प्रीलिम्स से पहले बिगड़ी तबीयत
अर्पित गोरखपुर के पास एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी 8वीं तक की स्कूली पढ़ाई वहीं से पूरी की और उसके बाद आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। बाकी अभ्यर्थियों की तरह अर्पित भी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए और अपनी तैयारी शुरू कर दी। 2020 में अर्पित ने यूपीएससी में अपना पहला प्रयास दिया। लेकिन प्रीलिम्स से पहले ही उन्हें तबीयत खराब हो गई थी। फिर भी उन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा में भाग लिया।