Success Story: NASA में इंटर्न, 13 साल की उम्र में डॉक्‍टरी की पढ़ाई, ऐसी बिटिया जो हर कोई चाहेगा

देश हो या विदेश बेटियां हर जगह नाम रोशन कर रही हैं। आपको आज हम ऐसी ही एक बेटी से मिलाने जा रहे हैं जिस पर आपको भी फख्र होगा। छोटी सी उम्र में इसने कामयाबी के झंडे गाड़ रखे हैं। वह नासा में इंटर्न रह चुकी है। अब 13 साल की उम्र में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। सब सही से चला तो 18 साल में वह डॉक्‍टर बन जाएगी।

Alena Analeigh

Sucess Story of 13 year old: उम्र 13 साल। काम बेहद बड़े। एलिना एनाले (Alena Analeigh)। ऐसी होनहार बिटिया जिसका शायद हर कोई माता-पिता बनना चाहेगा। छोटी सी उम्र में एलिना कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं जो बड़े-बड़ों का सपना होता है। एलिना के नाम अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी NASA में सबसे युवा इंटर्न होने का रेकॉर्ड दर्ज है। वह ट्रिपल मेजर अंडरग्रेजुएट हैं। एरिजोना स्‍टेट यूनिवर्सिटी (Arizona State University) और ओकवुड यूनिवर्सिटी (Oakwood University) में उनका एरोलमेंट है। वह ब्‍लैक स्‍टेम गर्ल की संस्‍थापक हैं। बात यही खत्‍म नहीं होती है। इसी साल मई में यूनिवर्सिटी ऑफ अलाबामा (University of Alabama) ने उन्‍हें डॉक्‍टरी की पढ़ाई करने का ऑफर दिया है। सबकुछ ठीक रहा तो वह 18 साल की उम्र में मुकम्‍मल डॉक्‍टर बन जाएंगी। जब एलिना नहीं पढ़ती हैं तो पॉडकास्‍ट बनाने में बिजी रहती हैं। वह एक किताब की लेखक भी हैं।

13 मई को एलिना की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्‍हें यूनिवर्सिटी ऑफ अलाबामा ने बर्मिंघम हियरसिंक स्‍कूल ऑफ मेडिसिन में एडमिशन की पेशकश की। इसी के साथ मेडिकल कॉलेज में दाखिला पाने वाली सबसे छोटी उम्र की वह पहली अश्‍वेत बनीं। आगे सबकुछ सही चला तो एलिना 18 साल की उम्र में डॉक्‍टर बन जाएंगी। इस उम्र में भारत में ज्‍यादातर बच्‍चे इंटरमीडिएट ही पास कर पाते हैं।

मां को देती है कामयाबी का श्रेय
अपनी कामयाबी का श्रेय एलिना अपनी मां डैफने मैक्‍वार्टर को देती हैं। जब उनका मेडिकल स्‍कूल में दाखिला हुआ तो इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर उन्‍होंने डैफने के लिए भावुक कर देने वाला पोस्‍ट लिखा। उन्‍होंने डैफने को संबोधित करते हुए लिखा था- ‘मॉम, मैंने कर दिखाया है। अगर वह इस मुकाम तक पहुंची हैं तो उसमें उनकी मां का ही हाथ है। वह नहीं होतीं तो शायद यह मुमकिन नहीं हो पाता। हर बच्‍चा उनकी जैसी मां चाहेगा…।’

बदलते रहे सपने, अंत में मेडिसिन पर टिकी नजर
ज्‍यादातर बच्‍चों की तरह एलिना के सपने भी बड़े थे। और ज्‍यादातर बच्‍चों की तरह इनमें आए-दिन बदलाव भी होते थे। पहले एलिना एस्‍ट्रोनॉमर बनना चाहती थीं। फिर वह अंतरिक्ष में जाने के लिए रोवर बनाने के बारे में सोचने लगीं। अंत में वह जाकर मेडिसिन पर ठहरीं। उन्‍होंने एक साल पहले एक वेबसाइट को दिए इंटरव्‍यू में कहा था कि वह नासा के लिए फ्लाइट सर्जन बनना चाहती हैं। हालांकि, जॉर्डर जाने के बाद एलिना को एहसास हुआ कि उनका पैशन वायरल इम्‍यूनोलॉजी है।

दूसरी लड़कियों को मैसेज देना चाहती हैं एलिना
एलिना कहती हैं कि वह दुनिया में अपनी छाप छोड़ना चाहती हैं। लड़कियों को बताना चाहती हैं कि वे क्‍या कुछ कर सकती हैं। जब एलिना पढ़ाई नहीं करती हैं तो पॉडकास्‍ट बनाती हैं। वह स्‍टार वॉर्स की जबर्दस्‍त फैन हैं।

छोटी सी उम्र में एलिना ने एक किताब भी लिखी है। इसका शीर्षक है ‘ब्रैनिएक वर्ल्‍ड: 21 डेज ऑफ अफर्मेशन फॉर स्‍मार्ट गर्ल्‍स।’ एलिना के मामले में एक बात साफ है। वह जो कुछ भी करती हैं अच्‍छा करती हैं। एलिना लड़कियों की रोल मॉडल हैं। एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा था कि वह लड़कियों को प्रेरित करना चाहती हैं। वह उन्‍हें दिखाना चाहती हैं कि ऊंचाइयों को छूने की कोई सीमा नहीं है।