Bihar Judge Result : भभुआ के अंबेडकर छात्रावास में एक सम्मान समारोह हुआ। इसकी चर्चा काफी दूर-दूर तक हो रही है। दरअसल, दिवाकर राम का चयन जज पद के लिए हुआ है। बीपीएससी की परीक्षा में उन्हें 382वां स्थान हासिल हुआ। जबकि, एससी कैटेगरी में 15वां स्थान मिला है। इससे पहले वो चैनपुर में विकास मित्र के तौर पर तैनात थे।
