Bihar Judge Result : भभुआ के अंबेडकर छात्रावास में एक सम्मान समारोह हुआ। इसकी चर्चा काफी दूर-दूर तक हो रही है। दरअसल, दिवाकर राम का चयन जज पद के लिए हुआ है। बीपीएससी की परीक्षा में उन्हें 382वां स्थान हासिल हुआ। जबकि, एससी कैटेगरी में 15वां स्थान मिला है। इससे पहले वो चैनपुर में विकास मित्र के तौर पर तैनात थे।
कैमूर : कल तक दिवाकर राम विकास मित्र के तौर पर चैनपुर में काम कर रहे थे, उन्हें महीने के पांच हजार रुपए मिलते थे। मगर अब वो जज बन गए हैं। इस कामयाबी पर भभुआ के अंबेडकर छात्रावास में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जज पद पर चयनित दिवाकर राम को सम्मानित किया गया। मौके पर छात्रावास के छात्रों ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। दिवाकर राम चैनपुर में विकास मित्र के पद पर कार्यरत थे। अब उनका चयन बिहार न्यायिक सेवा में हो गया है। उनकी तैनाती जज के तौर पर होगी।
चैनपुर का विकास मित्र बन गया जज
दिवाकर राम के सम्मान समारोह का आयोजन विकास मित्र संघ इकाई कैमूर ने किया था। 31वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में उन्हें सफलता मिली है। इसे लेकर विकास मित्रों और अंबेडकर छात्रावास के छात्रों में उत्साह है। अभिनंदन समारोह का आयोजन भभुआ शहर के अंबेडकर कल्याण छात्रावास संख्या दो में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कैमूर जिला कल्याण पदाधिकारी ललन ऋषि भी उपस्थित थे।
‘संघर्ष करें, सफलता जरूर मिलेगी’
वहीं, सम्मान समारोह में बीपीएससी में जज पद पर चयनित दिवाकर राम ने अपने समाज के युवाओं से अपील की। उन्होंने बताया कि हालात चाहे कैसे भी हों, आप हौंसला नहीं हारें और आगे बढ़ने का प्रयास करते रहें। आपको एक दिन मंजिल जरूर मिलेगी। मैंने भी इसमें दो बार असफलता हासिल की। उसके बाद भी हिम्मत नहीं हारी। आखिरकार जज पद के लिए चयनित हुआ। मुझे जो सफलता मिली है, इसके लिए बहुत संघर्ष किया है। इसके पहले मैं चैनपुर पंचायत का विकास मित्र था।
‘आगे बढ़कर बेहतर भविष्य बनाएं’
मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला कल्याण पदाधिकारी ललन ऋषि ने बताया कि जो पहले विकास मित्र थे, उनका चयन जज के तौर पर हुआ। उनको सम्मानित किया गया। मैं छात्रावास के छात्रों से अपील करूंगा कि इनको देख कर आप सीख लें और आगे बढ़कर अपना बेहतर भविष्य बनाएं।