सोलन में  इलेक्ट्रिक ऑटो का हुआ सफल ट्रायल 

सोलन में ऑटो को आधुनिक बनाने के लिए लगातार टेस्टिंग की जा रही है। सोलन के ऊँचे नीचे रास्ते पर ऑटो को चला कर उसे ऑटो चालक परख रहे है।  इस ऑटो से जहां पर्यावरण में प्रदूषण कम होगा वहीँ  भारी भरकम पेट्रोल के दामों से भी निजात मिलेगी।  प्रदेश सरकार भी पैट्रोल और डीज़ल के वाहनों को बदल कर इलेक्ट्रिक वाहन अपना रही है। सरकार भी प्रदेश को हरा भरा और प्रूदर्शन मुक्त करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।  इसी लक्ष्य को पाने के लिए  अब सोलन की ऑटो यूनियन भी  प्रदेश सरकार के साथ खड़ी नज़र आ रही है।
ऑटो कम्पनी के प्रतिनिधि ने बताया कि सोलन के ऑटो चालक ऑटो के शोर और डीज़ल के बढ़ते दामों से बेहद तंग है वह इनसे छुटकारा पाना चाहते है।  जिसका एक मात्र हल इलेक्ट्रिक ऑटो है।  इस वाहन को बिना किसी रोक टोक पर लाइसेंस के चलाया जा सकता है। एक बार चार्ज करने पर इसे करीबन 115 किलोमीटर तक चला सकते है।  डीज़ल के मुकाबले में यह काफी सस्ता पड़ता है।  प्रदेश और केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी भी प्रदान कर रही है।  उन्होंने कहा कि आज सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में जा कर सफल टेस्टिंग की गई।  उन्हें उम्मीद है कि जल्द सोलन में अब इलेक्ट्रिक ऑटो दिखाई देंगे।