आईईसी यूनिवर्सिटी द्वारा दो दिवसीय ‘बीबीएन बाइक राइड’ का सफल आयोजन
· देशभक्ति और मातृभूमि के सम्मान का दिया संदेश !
अटल शिक्षा कुंज स्थित प्रसिद्ध आईईसी यूनिवर्सिटी में हिमाचल राज्यत्व दिवस और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर ”हिमाचली बाय हार्ट, इंडियन बाय स्पिरिट” थीम पर आधारित दो दिवसीय मेगा बाइक राइड का सफल आयोजन, 25 व 26 जनवरी को किया गया। इस मेगा इवेंट में दिल्ली के प्रसिद्ध डी आर ई आर (दिल्ली रॉयल एनफील्ड राइडर्स) बाइकर्स ग्रुप के सदस्यों के साथ आईईसी यूनिवर्सिटी के छात्रों और प्राध्यापकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस बाइक रैली में लगभग 80 से अधिक बाईकर्स सम्मिलित हुए जिनका स्वागत विश्वविद्यालय परिवार (शैक्षिणिक एवं गैरशैक्षिणिक ) द्वारा बड़े जोर शोर से किया गया। इस भव्य रैली के माध्यम से, पहले दिन दिल्ली से आईईसी यूनिवर्सिटी तक तथा गणतंत्र दिवस के दिन आईईसी यूनिवर्सिटी से बद्दी, नालागढ़ होते हुए वापस दिल्ली तक देश प्रेम का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जो देशप्रेम की भावना से पूर्ण थे। साथ ही प्रोफेसनल म्यूजिकल बैंड ‘जाहिर’ की शानदार परफॉरमेंस ने कार्यक्रम को और आकर्षक और रोमांचक बनाया। इस कार्यक्रम से न केवल दर्शकों का मनोरंजन हुआ, अपितु उनके दिलों में सशक्त राष्ट्रभक्ति का बीजारोपण भी हुआ है। कार्यक्रम के अंत में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। आईईसी यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने इस मेगा इवेंट को सफल बनाने के लिए सभी प्रशंसा एवं धन्यवाद किया। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं और पुलिस के सहयोग की भी सराहना की।