ऐसा हुनर…कि महानायक अमिताभ बच्चन भी नचाए नाटी की ताल पर, अरुणोदय ने अपनी चुलबुली बातों से मोहा सबका मन

कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर शिमला के नौ साल के अरुणोदय ने अपनी चुलबुली बातों और हाजिरजवाबी से मोहा सबका मन

समाज के लिए कुछ हटकर करने वालों को ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप हमेशा सलाम करता रहा है। हिमाचल, हिमाचलियों की सेवा और यहां की संस्कृति को सहेजने वालों को सम्मान हमारी प्राथमिकताओं में शुमार है। ‘दिव्य हिमाचल एक्सिलेंस अवार्ड ऐसा कि कर्मठ विभूतियों, संगठनों और संस्थाओं के ईमानदार प्रयासों को प्रणाम करने का संकल्प है। इस बार ‘दिव्य हिमाचल एक्सिलेंस अवार्ड की ‘सबसे प्रतिभाशाली बालक श्रेणी में शामिल हैं शिमला में रह रहे कोटखाई के देवगढ़ के अरुणोदय…

शिमला के अरुणोदय को कौन नहीं जानता। वह छोटा सा बच्चा, जिसने महानायक अमिताभ बच्चन को कौन बनेगा करोड़पति में पहाड़ी नाटी में नचाया और उसके बाद से अब तक अपनी बातों से सबको चौंकाया। हिमाचल के अरुणोदय ने अपनी बेबाकी और मासूमियत से पूरे भारत को अपनी ओर आकर्षित किया है। शायद आज हिमाचल में कोई ही व्यक्ति होगा, जो अरुणोदय को न पहचानता हो। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को इस नन्हे बच्चे ने अपनी चुलबुली बातों से इस कदर मोह लिया कि अरुणोदय को उन्होंने 90 वर्ष के बुजुर्ग की संज्ञा तक दे दी। जिला शिमला के निवासी अरुणोदय ने राष्ट्रीय चैनल पर प्रसारित होने वाले केबीसी रियल्टी शो के बच्चों के लिए खास कार्यक्रम में अपनी अलग पहचान बनाई है।

यह कार्यक्रम था ‘स्टूडेंट स्पेशल वीक। इन दिनों अरुणोदय अपने परिवार के साथ राजधानी शिमला में हैं। उनकी उम्र महज नौ वर्ष है और वह फिलहाल शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं। अरुणोदय मूलतया कोटखाई के देवगढ़ पंचायत के रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम जगदीश शर्मा और माता का नाम ममता पॉल है। अरुणोदय के एक छोटे भाई भी हैं। अरुणोदय के पिता जगदीश शर्मा उपायुक्त कार्यालय में जिला कोषागार अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, जबकि मां ममता पॉल शिमला में सीडीपीओ पद पर कार्यरत हैं। पिता जगदीश शर्मा बताते हैं कि अरुणोदय हमेशा से ही क्रिएटिव और इनोवेटिव रहे हैं। अरुणोदय पांच साल की उम्र से केबीसी देखते थे और उस मंच तक पहुंचने के सपने देखते थे। हाजिरजवाबी में बचपन से ही उनका कोई जवाब नही था। इसलिए पिछले चार साल से कौन बनेगा करोड़पति में जाने की कोशिश कर रहे थे। अब अपनी मेहनत और लगन से वह यहां पहुंच चुके हैं।

केबीसी के मंच पर अपनी चुलबुली बातों और अपनी हाजिरजवाबी से अरुणोदय ने बिग बी का दिल जीत लिया था। मंच पर पहुंचते ही अरुणोदय ने हिमाचल की संस्कृति ओर सभ्यता को दर्शाने का भरपूर प्रयास किया। जब अरुणोदय केबीसी में अपनी प्रतिभा दिखाकर मुंबई से वापस लौटे, तो प्रदेश के लोगों से उन्हें बहुत प्यार मिला। शिमला शहर से लेकर कोटखाई तक उनके लिए सम्मान समारोह आयोजित किए गए। वह बड़ी मुश्किल से अपनी पढ़ाई को समय पा रहे थे। वह शिमला के एक नामी निजी स्कूल में पढ़ते हैं। अरुणोदय ने यह तय नहीं किया है कि उन्हें बड़े होकर क्या बनना है, लेकिन वह एक अच्छे इनसान के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। हिमाचल की संस्कृति को आगे बढ़ाना उन्हें बहुत पसंद है। इसलिए वह केबीसी के मंच पर भी पहाड़ी अंदाज में नजर आए थे। (एचडीएम)

नाम: अरुणोदय
जन्म: 28 जून, 2012
पिता: जगदीश शर्मा
माता: ममता पॉल
शिक्षा: सेंट एडवर्ड स्कूल में चौथी कक्षा के छात्र

12.50 लाख जीते

अरुणोदय ने ‘कौन बनेगा करोड़पति से 12 लाख 50 हजार रुपए जीते, जो उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गए। 18 साल होने पर यह रकम अरुणोदय को मिलेगी। 25 लाख के सवाल का जवाब न आने के कारण उन्होंने खेल क्विट करने का फैसला लिया।

नाटी और टोपी देख खूब प्रभावित हुए बिग बी

नौ साल के अरुणोदय की पहाड़ी नाटी और टोपी देख कर बिग बी खूब प्रभावित हुए। अरुणोदय ने शो के बीच में अमिताभ बच्चन की होस्टिंग की नकल करके भी दिखाई, जिसे देख बिग बी भी हंसी से लोटपोट हो गए थे। अपनी हाजिरजवाबी से अरुणोदय ने शो के बीच कई बार बिग बी की बोलती बंद करवाई।