1 of 5
अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या पूरी प्लानिंग के तहत की गई है। इस मामले में पुलिस काफी फूंक फूंक कर कदम रख रही है। अधिकारी बहुत ही सोच समझ कर मीडिया को बयान दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, हत्या के आरोपी संदीप सिंह उर्फ सैंडी से पुलिस ने 52 पेज बरामद किए हैं। ये पंफलेट और फोटोस्टेट पेपर हैं। इन्हीं कागजों से उसकी तैयारी के बारे में पता चला है।
अमृतसर में हथियारबंद पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार शाम सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर ने उन्हें उस वक्त गोली मारी, जब वह शहर के सबसे व्यस्त स्थानों में से एक मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे। सूरी और उनके समर्थक हिंदू देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ विरोध जता रहे थे।