पूरी प्लानिंग के साथ की गई सुधीर सूरी की हत्या, आरोपी संदीप ने एक माह पहले किया था ये काम

शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या।

1 of 5

अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या पूरी प्लानिंग के तहत की गई है। इस मामले में पुलिस काफी फूंक फूंक कर कदम रख रही है। अधिकारी बहुत ही सोच समझ कर मीडिया को बयान दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, हत्या के आरोपी संदीप सिंह उर्फ सैंडी से पुलिस ने 52 पेज बरामद किए हैं। ये पंफलेट और फोटोस्टेट पेपर हैं। इन्हीं कागजों से उसकी तैयारी के बारे में पता चला है।

अमृतसर में हथियारबंद पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार शाम सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर ने उन्हें उस वक्त गोली मारी, जब वह शहर के सबसे व्यस्त स्थानों में से एक मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे। सूरी और उनके समर्थक हिंदू देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ विरोध जता रहे थे।

आरोपी संदीप सिंह।

2 of 5

सुधीर सूरी की गोली मार कर हत्या करने के आरोपी संदीप सिंह उर्फ सैंडी को भारी सुरक्षा के बीच शनिवार दोपहर जिला की अदालत पेश किया गया। पुलिस ने आरोपी से बरामद पंफलेट व फोटोस्टेट आदि से संबंधित पूछताछ के लिए 10 दिनों का पुलिस रिमांड मांगा। अदालत ने पुलिस का पक्ष सुनने के बाद सैंडी को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर पुलिस के हवाले कर दिया।

सुधीर सूरी का बेटा

3 of 5

सूत्रों के अनुसार, संदीप सिंह ने एक माह पहले से ही इसकी तैयारी करनी शुरू कर दी थी। उसने अपनी संपत्ति अपने भाई के नाम कर दी और खुद को परिवार से बेदखल करवा दिया था। ताकि वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस उसके परिवार को परेशान नहीं करे। पुलिस अब मौके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, वहीं आरोपी की कपड़े की दुकानों में भी जांच करने की तैयारी कर रही है। पुलिस आरोपी के साथ ही उसके परिवार के अन्य सदस्यों के भी बैंक अकाउंट खंगालेगी। इसके साथ ही पुलिस गैंगस्टर लंडा की ओर से ली गई सुधीर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी बाबत फेसबुक अकाउंट पर डाली गई पोस्ट की भी जांच कर रही है।

सुधीर सूरी की हत्या।

4 of 5

कनाडा बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा ने हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। लंडा ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर यह जिम्मेदारी ली है। लंडा पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में आतंकी नेटवर्क ऑपरेट कर रहा है। लंडा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि जो सुधीर सूरी का कत्ल होया साडे भरावां ने किता। ते बाकी वी जेहड़े कौम बारे या किसी धर्म बारे माड़ा बोलदे तैयारी रखन। वारी सारियां दी आउगी। सिक्युरिटी लेके एह न समझन कि बच जाएंगे। जेहड़े वी भरा आज तक साडे नाल खड़े, जिन्ना टाइम साड्डा साह (सांस) चलेगा असीं उन्हां नाल खड़ांगे। लंडा ने इस पोस्ट में यह भी लिखा कि अज ता शुरुआत होई आ, हक लैने अजे बाकी ने।

शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या।

5 of 5

हिंदू नेता की हत्या के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। हत्याकांड में खालिस्तानी कनेक्शन को लेकर जांच कर रहीं हैं। वहीं एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) के अधिकारी भी सुधीर सूरी हत्याकांड की जांच के लिए पहुंच गए हैं। एनआईए की टीम ने जहां घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया वहीं आस-पास के कुछ एक लोगों से भी बात कर मामले में जानकारी हासिल करने की कोशिश की।