पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान हुए आत्मघाती हमले में करीब 57 नमाजियों की मौत हुई है। वहीं, 190 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। ये विस्फोट पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार की एक मस्जिद में हुआ है। पेशावर पुलिस के मुताबिक, शहर के किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की और वहां खड़े पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है, जबकि दूसरा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद हमलावर अंदर घुसे और मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ। रेस्क्यू टीमों ने घायलों को यहां के लेडी रीडिंग अस्पताल में दाखिल करवाया है। स्थानीय लोगों ने भी घायलों को अपनी मोटरसाइकिल और कारों में लादकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस और सुरक्षा टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता का कहना है कि 10 घायलों की हालत अभी भी गंभीर है।
2022-03-05