नेपाली मूल के व्यक्ति ने पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक गोपाल भादुर(23) उर्फ टोका अपने माता-पिता व अपनी पत्नी के साथ राजेंद्र गांव देवत तहसील चौपाल के पास काम करता था।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के थाना क्षेत्र चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवत के गांव सालडी में नेपाली मूल के व्यक्ति ने पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी अनुसार मृतक गोपाल भादुर(23) उर्फ टोका अपने माता-पिता व अपनी पत्नी के साथ अपने मालिक राजेंद्र उर्फ राजू गांव देवत तहसील चौपाल के पास काम करता था।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस थाना चौपाल की टीम थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार मामले में जांच कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि मृतक गोपाल शराब पीने का आदी था। पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।