हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर ज़िला के नादौन थाना के तहत बेटी से छेड़छाड़ और मारपीट का कथित आरोप लगने के बाद पिता के आत्महत्या करने के मामले में नया खुलासा हुआ है. मृतक व्यक्ति की पत्नी ने पंचायत प्रतिनिधियों, पुलिस कर्मियों और कॉलेज के लड़कों के खिलाफ एएसपी हमीरपुर विजय सकलानी को शिकायत सौंपी है. एएसपी ने अब डीएसपी हेडर्क्वाटर को जांच के आदेश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार, आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की पत्नी पवना देवी का कहना है कि उसके पति मदन कुमार ने बेटी को केवल डांटा था. इस पर बेटी पंचायत के उप-प्रधान और वार्ड पंच को लेकर रात के समय घर में आ गई. एएसपी को दिए शिकायतपत्र में महिला ने कहा कि 10 मार्च की रात को जब पंचायत का उपप्रधान और वार्ड पंच बेटी के साथ घर पर पहुंचे तो उसके पति के साथ मारपीट की गई. पिटाई करने के बाद ये लोग पति मदन को थाने ले गए और यहां पर बेटी से छेड़छाड़ और मारपीट के केस करवाया. महिला का आरोप है कि पति के साथ थाने में इन लोगों ने मारपीट की.