सुजानपुर। राष्ट्रीय होली मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार ने हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गानों का ऐसा तड़का लगाया कि दर्शक दीर्घा में बैठा हर कोई नाचने को मजबूर हो गया। कुमार नितिन इंडियन आइडल में अपनी दमदार आवाज का लोहा मनवाते हुए टॉप टेन में शामिल हुए थे।
मंच संभालते ही नितिन ने जहां दर्शकों को होली मेले की शुभकामनाएं दीं, वहीं अपनी मखमली दमदार आवाज से दमदार प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। वहीं पंचायती राज विभाग में एवं ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत बेहतरीन कार्य करने पर सुजानपुर विकास खंड की दो पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायती राज्य मंत्री ने सम्मानित किया।
यह सम्मान उन्हें बेहतरीन कार्य करने के लिए मनरेगा में लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाने व सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए दिया गया है। पंचायत दाड्डला और लंबरी के पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायती राज मंत्री ने होली मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर सम्मानित किया।